हैदराबाद: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मुहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार पारंपरिक इफ्तार का आयोजन किया. जहां हैदराबाद के महान फुटबॉलर और भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच सैयद नईमुद्दीन और मुहम्मद फरीद को सम्मानित किया गया. असाधारण प्रतिभा के धनी दोनों फुटबालरों ने 1970 और 1980 के दशक में बंगाल के फुटबॉल प्रेमियों के दिलों पर राज किया. दोनों महान हस्तियों को 'शान-ए-मोहम्मडन' अवार्ड से सम्मानित किया गया.
पूर्व फुटबॉलर मोहम्मद फरीद की सेवाओं के सम्मान में क्लब प्रबंधन ने पहले उन्हें 'शान-ए-मोहम्मडन' पुरस्कार से सम्मानित किया. फिर एक विशेष मोमेंटो से भी विभूषित किया गया. इसके बाद महान फुटबॉलर और भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच सैयद नईमुद्दीन को 'शान-ए-मोहम्मडन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व फुटबॉलर सैयद नईमुद्दीन ने कहा कि मैं इस ऐतिहासिक सम्मान के लिए क्लब प्रबंधन का बहुत आभारी हूं. क्लब प्रबंधन ने हमारी सेवाओं को स्वीकार किया और इस पुरस्कार से सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. अगर ऐसे ही दो या तीन साल बीत जाते हैं तो ब्लैक एंड व्हाइट जर्सी वाली मोहम्मडन स्पोर्टिंग टीम भारतीय फुटबॉल में अपनी खोई हुई जगह फिर से हासिल कर सकती है.
यह भी पढ़ें- 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' से नवाजे गए पीएम मोदी
पूर्व फुटबॉलर मोहम्मद फरीद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि 'शान-ए-मोहम्मडन' अवॉर्ड पाकर बहुत खुश हूं. मैं इसके लिए क्लब प्रबंधन को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिंग के लिए खेलना किसी सम्मान से कम नहीं है. मोहम्मडन स्पोर्टिंग, भारतीय फुटबॉल का सबसे बेहतर क्लब है. इस अवसर पर राज्य के परिवहन मंत्री फरहाद हकीम, खेल मंत्री अरूप राय, सांसद नदीम-उल-हक, सांसद माला राय, विधायक बाबुल सुप्रियो और क्लब के महासचिव दानिश इकबाल भी मौजूद रहे.