ETV Bharat / sports

FIFA World Cup 2022 : वर्ल्ड कप में हार के बाद पुर्तगाल के कोच सैंटोस ने पद छोड़ा, इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारी - फर्नांडो सैंटोस

फर्नांडो सैंटोस (Fernando Santos) ने पुर्तगाल टीम के कोच से विदाई हो गई है. फर्नांडो सैंटोस ने अपनी टीम के फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) से बाहर होने के बाद यह फैसला किया है.

FIFA World Cup 2022  Fernando Santos  Portugal coach Fernando Santos  फर्नांडो सैंटोस  फीफा विश्व कप 2022
Fernando Santos
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 3:25 PM IST

नई दिल्ली : फर्नांडो सैंटोस (Fernando Santos) ने पुर्तगाल के कोच का पद छोड़ दिया. उन्होंने टीम के विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मोरक्को से हार के बाद यह फैसला किया है. कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप अपने अंत की ओर बढ़ गया है और रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मैच खेला जाना है. ये टूर्नामेंट उलटफेर से भरा हुआ रहा जिसमें कई छोटी टीमों ने दिग्गज टीमों को मात दे दी.

इन्ही में से एक टीम मोरक्को रही जिसने क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को हराकर बाहर कर दिया था. इस मैच में टीम ने पहले हाफ में स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बेंच पर बिठाया जिसपर हार के बाद बवाल मच गया और कई लोगों द्वारा कोच के इस्तीफे की मांग की गई जिसके बाद आखिरकार पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सैंटोस ने गुरुवार को अपना पद त्याग दिया.

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 : हार के बावजूद मोरक्को ने जीता दिल

सैंटोस का जन्म पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में 10 अक्टूबर 1954 में हुआ था. 68 साल के सैंटोस ने पुर्तगाल के कोच के रूप में आठ साल गुजारे और अपने मार्गदर्शन में टीम को पहली बार दो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत दिलाई थी. पुर्तगाल ने 2016 में यूरो कप जीता था और 2019 में यूएफा नेशंस लीग का खिताब जीता था.

अब विवादास्पद जोस मोरिन्हो को पुर्तगाल का नया कोच बनाया जा सकता है. पुर्तगाल के फुटबॉल महासंघ ने एक बयान में कहा कि 68 साल के सैंटोस के साथ एक समझौता किया गया था,सितंबर 2014 में शुरू हुई सफल यात्रा अब खत्म हो रही है. एफपीएफ ने कहा कि वह अब अगले राष्ट्रीय कोच को चुनने की प्रक्रिया शुरू करेगा. मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार यूरो 2024 से पहले महासंघ मुरिन्हो को पुर्तगाल का नया कोच बनाना चाहता है.

नई दिल्ली : फर्नांडो सैंटोस (Fernando Santos) ने पुर्तगाल के कोच का पद छोड़ दिया. उन्होंने टीम के विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मोरक्को से हार के बाद यह फैसला किया है. कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप अपने अंत की ओर बढ़ गया है और रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मैच खेला जाना है. ये टूर्नामेंट उलटफेर से भरा हुआ रहा जिसमें कई छोटी टीमों ने दिग्गज टीमों को मात दे दी.

इन्ही में से एक टीम मोरक्को रही जिसने क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को हराकर बाहर कर दिया था. इस मैच में टीम ने पहले हाफ में स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बेंच पर बिठाया जिसपर हार के बाद बवाल मच गया और कई लोगों द्वारा कोच के इस्तीफे की मांग की गई जिसके बाद आखिरकार पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सैंटोस ने गुरुवार को अपना पद त्याग दिया.

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 : हार के बावजूद मोरक्को ने जीता दिल

सैंटोस का जन्म पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में 10 अक्टूबर 1954 में हुआ था. 68 साल के सैंटोस ने पुर्तगाल के कोच के रूप में आठ साल गुजारे और अपने मार्गदर्शन में टीम को पहली बार दो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत दिलाई थी. पुर्तगाल ने 2016 में यूरो कप जीता था और 2019 में यूएफा नेशंस लीग का खिताब जीता था.

अब विवादास्पद जोस मोरिन्हो को पुर्तगाल का नया कोच बनाया जा सकता है. पुर्तगाल के फुटबॉल महासंघ ने एक बयान में कहा कि 68 साल के सैंटोस के साथ एक समझौता किया गया था,सितंबर 2014 में शुरू हुई सफल यात्रा अब खत्म हो रही है. एफपीएफ ने कहा कि वह अब अगले राष्ट्रीय कोच को चुनने की प्रक्रिया शुरू करेगा. मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार यूरो 2024 से पहले महासंघ मुरिन्हो को पुर्तगाल का नया कोच बनाना चाहता है.

Last Updated : Dec 16, 2022, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.