नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की 54वीं संचालन संस्था बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया जो खेल मंत्री किरण रिजिजू की अध्यक्षता में बुधवार को हुई थी.
साई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''संचालन संस्था ने देश भर में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में बुनियादी ढांचों के निर्माण, विकास और उन्नयन के लिए (करीब) 100 करोड़ रूपये की राशि की परियोजना को मंजूरी दी है.''
-
The 54th Governing Body Meeting of Sports Authority of India was held. Many important decisions for the well-being of Sportspersons and for the promotion of Sports were approved today. pic.twitter.com/panpOgUJdc
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The 54th Governing Body Meeting of Sports Authority of India was held. Many important decisions for the well-being of Sportspersons and for the promotion of Sports were approved today. pic.twitter.com/panpOgUJdc
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 27, 2021The 54th Governing Body Meeting of Sports Authority of India was held. Many important decisions for the well-being of Sportspersons and for the promotion of Sports were approved today. pic.twitter.com/panpOgUJdc
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 27, 2021
उसने कहा, ''इस परियोजना में बेंगलुरू में और दिल्ली के आईजी स्टेडियम में हॉस्टल के निर्माण के साथ खेलने के मैदान और विभिन्न मौजूदा सुविधाओं में उन्नयन शामिल है.''
साई ने कहा, ''आवासीय सुविधाओं में उच्चतम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए साई के विभिन्न केंद्रों में होस्टल के प्रबंधन, मेस और रसोई की सुविधाओं को आउटसोर्स करने का फैसला किया गया ताकि इनकी सुविधायें तीन सितारा हॉस्टल के बराबर हों."
ये भी पढ़ें- आईओसी प्रमुख ने टोक्यो ओलंपिक को रद्द करने की अटकलों को नकारा
रिजिजू ने जारी बयान में कहा, "हमारे खिलाड़ी हमारे राष्ट्रीय गौरव हैं. ये निर्णय उस पूर्व घोषणा के अनुरूप है, जो मैंने SAI NCOEs में जाने-माने भारतीय कोच और पूर्व-कुलीन एथलीटों को लाने के बारे में की थी."