नई दिल्ली: दुनिया की नंबर एक निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान को कोटा हासिल करने वाली चिंकी यादव की जगह टोक्यो ओलंपिक के लिए चुने गए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में रविवार को शामिल किया गया.
चिंकी ने पिछले महीने दिल्ली विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था.
कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली अनिश्चितता से निपटने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने कोटा हासिल होने वाले प्रत्येक वर्ग में दो रिजर्व खिलाड़ियों को रखा है.
ल्यूकेमिया से पीड़ित तैराक रिकाको इकी ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई किया
प्रतिभाशाली मनु भाकर को महिलाओं की एयर पिस्टल की दोनों स्पर्धओं में रखा गया है. उन्हें 25 मीटर पिस्टल में अनुभवी राही सरनोबत जबकि 10 मीटर पिस्टल में यशस्विनी सिंह देसवाल के साथ जगह दी गई है.
जापानी राजधानी में 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले इन खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले 15 निशानेबाजों के नामों की घोषणा करने के लिए एनआरएआई चयन समिति की यहां बैठक हुई.
एनआरएआई ने चार साल के ओलंपिक क्वालीफाइंग चक्र में निशानेबाजों के प्रदर्शन के आधार पर उनका का चयन किया. इसकी शुरुआत 2018 जकार्ता एशियाई खेलों से हुई थी, जिसके बाद विश्व चैम्पियनशिप (दोनों 2018 में), 2019 में सभी चार विश्व कप और एशियाई चैंपियनशिप तथा इस साल की शुरूआत हुए पहले और दूसरे चरण के चयन ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर किया.
एनआरएआई की घोषित नीति के अनुसार, जकार्ता एशियाई खेलों के साथ शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में औसतन पांच सर्वश्रेष्ठ स्कोर को अंतिम टीम को चुनते समय ध्यान में रखा गया था.
इसके मुताबिक 2018 विश्व चैंपियनशिप से सबसे पहले कोटा हासिल करने वाली भारतीय निशानेबाज अंजुम मौदगिल और अपूर्वी चंदेला को तेजस्विनी सावंत के साथ महिला राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में उतारा जाएगा.
अपूर्वी और इलावेनिल महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भाग लेंगी.
टेबल टेनिस के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुहास कुलकर्णी का निधन
चिंकी और अंजुम को 25 मीटर पिस्टल और राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा के लिए रिजर्व में रखा गया है. निशानेबाजी में कोटा देश का होता है ना कि इसे हासिल करने वाले निशानेबाज का.
ओलंपिक के लिए चुनी गयी निशानेबाजी टीम:
पुरुष 10 मीटर एयर राइफल: दिव्यांश सिंह पंवार, दीपक कुमार
रिजर्व: संदीप सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन: संजीव राजपूत, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर रिजर्व: स्वप्निल कुसाले, चैन सिंह
पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल: सौरव चौधरी, अभिषेक वर्मा रिजर्व: शहजार रिजवी, ओम प्रकाश मिथरवाल
महिला 10 मीटर राइफल: अपूर्वी चंदेला, इलावेनिल वलारिवान रिजर्व अंजुम मोद्गिल, श्रेया अग्रवाल
महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन: अंजुम मोद्गिल, तेजस्विनी सावंत रिजर्व: सुनिधि चौहान, गायत्री एन
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल: मनु भाकर, यशस्विनी सिंह देसवाल रिजर्व: पी. श्री निवेदिता, श्वेता सिंह
महिला 25 मीटर एयर पिस्टल: राही सरनोबत, मनु भाकर रिजर्व: चिंकी यादव, अभिदन्या पाटिल
स्कीट पुरुष: अंगदवीर सिंह बाजवा, मेराज अहमद खान रिजर्व: गुरजोत सिंह खानगुरा, शीराज शेख
मिश्रित टी 10 मीटर एयर राइफल: दिव्यांश सिंह पंवार, इलावेनिल वलारिवान
रिजर्व: दीपक कुमार , अंजुम मोद्गिल
मिश्रित टीम 10 मीटर पिस्टल: सौरव चौधरी, मनु भाकर
रिजर्व: अभिषेक वर्मा, यशस्विनी सिंह देसवाल.