ETV Bharat / sports

29 नवंबर को होगा दिल्ली हाफ मैराथन

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 7:57 AM IST

अंतरराष्ट्रीय और भारत के शीर्ष धावक यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रेस शुरू करेंगे जबकि दुनिया भर के एमेच्योर धावक एक्सक्लूसिव दिल्ली हाफ मैराथन मोबाइल ऐप के जरिए उनसे जुड़ेंगे.

दिल्ली हाफ मैराथन
दिल्ली हाफ मैराथन

नई दिल्ली : दुनिया के कुछ शीर्ष धावकों के 29 नवंबर को यहां होने वाली प्रतिष्ठित एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लेने की उम्मीद है. आयोजकों ने इस रेस को एलीट धावकों के लिए कोविड-19 मुक्त सुनिश्चित करने के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार करने का वादा किया है.

यह भी पढ़ें- खिलाड़ी के तौर पर अपने प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं होता : बेन स्टोक्स

अंतरराष्ट्रीय और भारत के शीर्ष धावक यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रेस शुरू करेंगे जबकि दुनिया भर के एमेच्योर धावक एक्सक्लूसिव दिल्ली हाफ मैराथन मोबाइल ऐप के जरिए उनसे जुड़ेंगे. एमेच्योर धावक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी जगह से रेस में हिस्सा ले सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय मैराथन एवं लंबी दूरी की रेसों के संघ (एआईएमएस) से मान्यता प्राप्त विश्व एथलेटिक्स की गोल्ड लेबल की इस रेस की कुल इनामी राशि दो लाख 33 हजार 270 डॉलर है.

दिल्ली हाफ मैराथन
दिल्ली हाफ मैराथन

कोविड-19 के दौरान ये भारत में होने वाली शुरुआती वैश्विक खेल स्पर्धाओं में से एक है. इस हाफ मैराथन के दौरान भारत सरकार द्वारा जारी अनिवार्य सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा.

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि खेल हमेशा से आशा का प्रतीक रहा है और वह इस प्रतियोगिता को लेकर उत्सुक हैं.

रिजिजू ने विज्ञप्ति में कहा, "हम इस प्रतियोगिता को अपना पूरा समर्थन देते हैं तो भारत का गौरव है और अपने राजधानी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धावकों का स्वागत करते हैं. मैं प्रत्येक व्यक्ति को प्रोत्साहित करता हूं कि वे सुरक्षा के साथ इस रेस में हिस्सा लें."

इस बार एमेच्योर प्रतिभागियों के पास 25 से 29 नवंबर तक हाफ मैराथन ऐप के जरिये रेस में हिस्सा लेने का मौका होगा. प्रतिभागी की सहूलियत के अनुसार उसे इस दौरान किसी भी समय रेस पूरी करने की स्वीकृति होगी.

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के मामले में FIFA के पूर्व अधिकारी पाए गए दोषी, PSG प्रमुख हुए बरी

प्रतियोगिता की वेबसाइट के जरिए शुक्रवार शाम सात बजे से 27 नवंबर तक हाफ मैराथन, 10 किमी रन और ग्रेट दिल्ली रन (पांच किमी) में पंजीकरण कराया जा सकता है.

नई दिल्ली : दुनिया के कुछ शीर्ष धावकों के 29 नवंबर को यहां होने वाली प्रतिष्ठित एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लेने की उम्मीद है. आयोजकों ने इस रेस को एलीट धावकों के लिए कोविड-19 मुक्त सुनिश्चित करने के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार करने का वादा किया है.

यह भी पढ़ें- खिलाड़ी के तौर पर अपने प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं होता : बेन स्टोक्स

अंतरराष्ट्रीय और भारत के शीर्ष धावक यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रेस शुरू करेंगे जबकि दुनिया भर के एमेच्योर धावक एक्सक्लूसिव दिल्ली हाफ मैराथन मोबाइल ऐप के जरिए उनसे जुड़ेंगे. एमेच्योर धावक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी जगह से रेस में हिस्सा ले सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय मैराथन एवं लंबी दूरी की रेसों के संघ (एआईएमएस) से मान्यता प्राप्त विश्व एथलेटिक्स की गोल्ड लेबल की इस रेस की कुल इनामी राशि दो लाख 33 हजार 270 डॉलर है.

दिल्ली हाफ मैराथन
दिल्ली हाफ मैराथन

कोविड-19 के दौरान ये भारत में होने वाली शुरुआती वैश्विक खेल स्पर्धाओं में से एक है. इस हाफ मैराथन के दौरान भारत सरकार द्वारा जारी अनिवार्य सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा.

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि खेल हमेशा से आशा का प्रतीक रहा है और वह इस प्रतियोगिता को लेकर उत्सुक हैं.

रिजिजू ने विज्ञप्ति में कहा, "हम इस प्रतियोगिता को अपना पूरा समर्थन देते हैं तो भारत का गौरव है और अपने राजधानी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धावकों का स्वागत करते हैं. मैं प्रत्येक व्यक्ति को प्रोत्साहित करता हूं कि वे सुरक्षा के साथ इस रेस में हिस्सा लें."

इस बार एमेच्योर प्रतिभागियों के पास 25 से 29 नवंबर तक हाफ मैराथन ऐप के जरिये रेस में हिस्सा लेने का मौका होगा. प्रतिभागी की सहूलियत के अनुसार उसे इस दौरान किसी भी समय रेस पूरी करने की स्वीकृति होगी.

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के मामले में FIFA के पूर्व अधिकारी पाए गए दोषी, PSG प्रमुख हुए बरी

प्रतियोगिता की वेबसाइट के जरिए शुक्रवार शाम सात बजे से 27 नवंबर तक हाफ मैराथन, 10 किमी रन और ग्रेट दिल्ली रन (पांच किमी) में पंजीकरण कराया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.