ETV Bharat / sports

गुणाथिलका पर कथित यौन उत्पीड़न के दौरान महिला का गला दबाने का आरोप

दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka) पर नया खुलासा हुआ है. यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार दनुष्का पर महिला ने गला दबाकर मारने के आरोप लगाए हैं.

Danushka Gunathilaka  दनुष्का गुणाथिलका
Danushka Gunathilaka दनुष्का गुणाथिलका
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 9:27 PM IST

सिडनीः श्रीलंका के क्रिकेटर दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka) पर महिला से बलात्कार के कथित प्रयास के दौरान गला दबाकर मारने के भी आरोप लगे हैं. मीडिया की खबरों में पुलिस दस्तावेजों के हवाले से ऐसा दावा किया गया है. महिला ने आरोप लगाया है कि श्रीलंका (Sri Lanka) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गुणाथिलका ने उसके साथ डेट पर जाने के दौरान दो नवंबर को सिडनी के रोज बे में उसके घर पर चार बार उसका यौन उत्पीड़न किया.

गुणाथिलका मौजूदा टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में हिस्सा लेने वाली श्रीलंका की टीम का हिस्सा थे. सिडनी पुलिस ने बाद में 31 साल के गुणाथिलका को टीम होटल से गिरफ्तार किया जबकि श्रीलंका की टीम के अन्य सदस्य टीम के सुपर 12 चरण से बाहर होने के बाद स्वदेश लौट गई. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को सोमवार को जमानत नहीं मिली. अगर उन पर दोष साबित हो जाते हैं तो उन्हें अधिकतम 14 साल जेल की सजा हो सकती है.

महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि यौन उत्पीड़न के दौरान गुणाथिलका ने तीन बार उनका गला दबाने का प्रयास किया. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने पुलिस दस्तावेजों के हवाले से कहा, 'शिकायतकर्ता ने आरोपी की कलाई पकड़कर उसका हाथ हटाने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ने गले को और जोर से दबाया. शिकायतकर्ता को अपनी जान जाने का डर था और वह आरोपी की पकड़ से नहीं छूट पा रही थी.'

उन्होंने कहा, 'वह लगातार आरोपी की पकड़ से दूर होने का प्रयास कर रही थी जो स्पष्ट संकेत है कि जो हो रहा था वह उसकी मर्जी से नहीं हो रहा था.' इस मामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी को होगी. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गुणाथिलका को खेल के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया है. इस घटना से शर्मसार श्रीलंका सरकार ने एसएसली को इस मामले की तुरंत जांच कराने को कहा है.

गुणाथिलका नामीबिया के खिलाफ श्रीलंका के पहले दौर के मैच में खेले थे और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे. वह बाद में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे लेकिन टीम के सुपर 12 चरण में जगह बनाने के बाद वह टीम के साथ जुड़े रहे. गुणाथिलका का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले 2021 में इंग्लैंड दौरे में अपने साथी कुसाल मेंडिस और निरोशन डिकवेला के साथ टीम के जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के कारण श्रीलंका बोर्ड ने उसे एक साल के लिए निलंबित कर दिया था.

इसे भी पढ़ें- एडिलेड में दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की रणनीति

बोर्ड ने 2018 में भी टीम के नियमों का उल्लंघन करने पर उसे छह माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. उसी वर्ष गुणाथिलका को निलंबन झेलना पड़ा था क्योंकि उसके एक अज्ञात दोस्त पर नार्वे की महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था. बोर्ड ने 2017 में भी अभ्यास सत्र में नहीं आने और एक मैच के लिए क्रिकेट के अपने सामान के बिना पहुंचने पर गुणाथिलका को सीमित ओवरों के छह मैचों के लिए निलंबित कर दिया था. गुणाथिलका ने श्रीलंका की तरफ से आठ टेस्ट, 47 वनडे और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

(पीटीआई-भाषा)

सिडनीः श्रीलंका के क्रिकेटर दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka) पर महिला से बलात्कार के कथित प्रयास के दौरान गला दबाकर मारने के भी आरोप लगे हैं. मीडिया की खबरों में पुलिस दस्तावेजों के हवाले से ऐसा दावा किया गया है. महिला ने आरोप लगाया है कि श्रीलंका (Sri Lanka) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गुणाथिलका ने उसके साथ डेट पर जाने के दौरान दो नवंबर को सिडनी के रोज बे में उसके घर पर चार बार उसका यौन उत्पीड़न किया.

गुणाथिलका मौजूदा टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में हिस्सा लेने वाली श्रीलंका की टीम का हिस्सा थे. सिडनी पुलिस ने बाद में 31 साल के गुणाथिलका को टीम होटल से गिरफ्तार किया जबकि श्रीलंका की टीम के अन्य सदस्य टीम के सुपर 12 चरण से बाहर होने के बाद स्वदेश लौट गई. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को सोमवार को जमानत नहीं मिली. अगर उन पर दोष साबित हो जाते हैं तो उन्हें अधिकतम 14 साल जेल की सजा हो सकती है.

महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि यौन उत्पीड़न के दौरान गुणाथिलका ने तीन बार उनका गला दबाने का प्रयास किया. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने पुलिस दस्तावेजों के हवाले से कहा, 'शिकायतकर्ता ने आरोपी की कलाई पकड़कर उसका हाथ हटाने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ने गले को और जोर से दबाया. शिकायतकर्ता को अपनी जान जाने का डर था और वह आरोपी की पकड़ से नहीं छूट पा रही थी.'

उन्होंने कहा, 'वह लगातार आरोपी की पकड़ से दूर होने का प्रयास कर रही थी जो स्पष्ट संकेत है कि जो हो रहा था वह उसकी मर्जी से नहीं हो रहा था.' इस मामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी को होगी. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गुणाथिलका को खेल के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया है. इस घटना से शर्मसार श्रीलंका सरकार ने एसएसली को इस मामले की तुरंत जांच कराने को कहा है.

गुणाथिलका नामीबिया के खिलाफ श्रीलंका के पहले दौर के मैच में खेले थे और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे. वह बाद में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे लेकिन टीम के सुपर 12 चरण में जगह बनाने के बाद वह टीम के साथ जुड़े रहे. गुणाथिलका का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले 2021 में इंग्लैंड दौरे में अपने साथी कुसाल मेंडिस और निरोशन डिकवेला के साथ टीम के जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के कारण श्रीलंका बोर्ड ने उसे एक साल के लिए निलंबित कर दिया था.

इसे भी पढ़ें- एडिलेड में दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की रणनीति

बोर्ड ने 2018 में भी टीम के नियमों का उल्लंघन करने पर उसे छह माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. उसी वर्ष गुणाथिलका को निलंबन झेलना पड़ा था क्योंकि उसके एक अज्ञात दोस्त पर नार्वे की महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था. बोर्ड ने 2017 में भी अभ्यास सत्र में नहीं आने और एक मैच के लिए क्रिकेट के अपने सामान के बिना पहुंचने पर गुणाथिलका को सीमित ओवरों के छह मैचों के लिए निलंबित कर दिया था. गुणाथिलका ने श्रीलंका की तरफ से आठ टेस्ट, 47 वनडे और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.