ETV Bharat / sports

UTT-3: चेन्नई लायंस ने कोलकाता के मेवरिक्स को 11-4 से हराया

अल्टीमेट टेबल टेनिस-3 के मैच में चेन्नई लायंस ने आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता को 11-4 से हराया.

अल्टीमेट टेबल टेनिस
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: चेन्नई लायंस ने मंगलवार को त्यागराज स्टेडियम में खेले गए अल्टीमेट टेबल टेनिस-3 के मैच में भारत की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा की टीम आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता को 11-4 से हरा दिया. मनिका मिश्रित युगल और महिला एकल में उतरीं थीं, लेकिन दोनों मैचों में उन्हें हार मिली.

दिन का पहला मैच महिला एकल वर्ग का था, जहां चेन्नई की पेट्रिसा सोल्जा का सामना मेवरिक्स की माल्टिडा इखोल्म से था. सोल्जा ने 3-0 (11-7, 11-10, 11-9) से जीत हासिल कर चेन्नई को बढ़त दिला दी.

बेनेडिक्ट डुडा और मनिका बत्रा
बेनेडिक्ट डुडा और मनिका बत्रा

चेन्नई ने दूसरे मैच में अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया. दूसरा मैच पुरुष एकल वर्ग का था, जहां चेन्नई के टिएगो अपोलोनियो का सामना मेवरिक्स के सनिल शेट्टी से था. टिएगो ने ये मैच 2-1 से जीत कर चेन्नई को 5-1 से आगे कर दिया.

मुकाबले का तीसरा मैच मिश्रित युगल का था. चेन्नई के अचंता शरथ कमल और सोल्जा ने इस मैच में मेवरिक्स के बेनेडिक्ट डुडा और मनिका बत्रा की जोड़ी को 2-1 (10-11, 11-4, 11-7) से हरा कर अपनी टीम की जीत लगभग तय कर दी.

बेनेडिक्ट डुडा vs अचंता शरथ कमल
बेनेडिक्ट डुडा vs अचंता शरथ कमल

चौथे मैच में पुरुष एकल वर्ग में शरथ का सामना डुडा से था. यहां बेशक डुडा ने शरथ को 2-1 (11-7, 5-11 11-7) से हरा दिया, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

चेन्नई की मधुरिका पाटकर ने महिला एकल वर्ग के आखिरी मैच में मनिका को 3-0 से हरा कर मेवरिक्स को 11-4 से हार सौंपी.

नई दिल्ली: चेन्नई लायंस ने मंगलवार को त्यागराज स्टेडियम में खेले गए अल्टीमेट टेबल टेनिस-3 के मैच में भारत की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा की टीम आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता को 11-4 से हरा दिया. मनिका मिश्रित युगल और महिला एकल में उतरीं थीं, लेकिन दोनों मैचों में उन्हें हार मिली.

दिन का पहला मैच महिला एकल वर्ग का था, जहां चेन्नई की पेट्रिसा सोल्जा का सामना मेवरिक्स की माल्टिडा इखोल्म से था. सोल्जा ने 3-0 (11-7, 11-10, 11-9) से जीत हासिल कर चेन्नई को बढ़त दिला दी.

बेनेडिक्ट डुडा और मनिका बत्रा
बेनेडिक्ट डुडा और मनिका बत्रा

चेन्नई ने दूसरे मैच में अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया. दूसरा मैच पुरुष एकल वर्ग का था, जहां चेन्नई के टिएगो अपोलोनियो का सामना मेवरिक्स के सनिल शेट्टी से था. टिएगो ने ये मैच 2-1 से जीत कर चेन्नई को 5-1 से आगे कर दिया.

मुकाबले का तीसरा मैच मिश्रित युगल का था. चेन्नई के अचंता शरथ कमल और सोल्जा ने इस मैच में मेवरिक्स के बेनेडिक्ट डुडा और मनिका बत्रा की जोड़ी को 2-1 (10-11, 11-4, 11-7) से हरा कर अपनी टीम की जीत लगभग तय कर दी.

बेनेडिक्ट डुडा vs अचंता शरथ कमल
बेनेडिक्ट डुडा vs अचंता शरथ कमल

चौथे मैच में पुरुष एकल वर्ग में शरथ का सामना डुडा से था. यहां बेशक डुडा ने शरथ को 2-1 (11-7, 5-11 11-7) से हरा दिया, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

चेन्नई की मधुरिका पाटकर ने महिला एकल वर्ग के आखिरी मैच में मनिका को 3-0 से हरा कर मेवरिक्स को 11-4 से हार सौंपी.

Intro:Body:

UTT-3: चेन्नई लायंस ने कोलकाता के मेवरिक्स को 11-4 से हराया



 



अल्टीमेट टेबल टेनिस-3 के मैच में चेन्नई लायंस ने आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता को 11-4 से हराया.



नई दिल्ली: चेन्नई लायंस ने मंगलवार को त्यागराज स्टेडियम में खेले गए अल्टीमेट टेबल टेनिस-3 के मैच में भारत की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा की टीम आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता को 11-4 से हरा दिया. मनिका मिश्रित युगल और महिला एकल में उतरीं थीं, लेकिन दोनों मैचों में उन्हें हार मिली.



दिन का पहला मैच महिला एकल वर्ग का था, जहां चेन्नई की पेट्रिसा सोल्जा का सामना मेवरिक्स की माल्टिडा इखोल्म से था. सोल्जा ने 3-0 (11-7, 11-10, 11-9) से जीत हासिल कर चेन्नई को बढ़त दिला दी.



चेन्नई ने दूसरे मैच में अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया. दूसरा मैच पुरुष एकल वर्ग का था, जहां चेन्नई के टिएगो अपोलोनियो का सामना मेवरिक्स के सनिल शेट्टी से था. टिएगो ने ये मैच 2-1 से जीत कर चेन्नई को 5-1 से आगे कर दिया.



मुकाबले का तीसरा मैच मिश्रित युगल का था. चेन्नई के अचंता शरथ कमल और सोल्जा ने इस मैच में मेवरिक्स के बेनेडिक्ट डुडा और मनिका बत्रा की जोड़ी को 2-1 (10-11, 11-4, 11-7) से हरा कर अपनी टीम की जीत लगभग तय कर दी.



चौथे मैच में पुरुष एकल वर्ग में शरथ का सामना डुडा से था. यहां बेशक डुडा ने शरथ को 2-1 (11-7, 5-11 11-7) से हरा दिया, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.



चेन्नई की मधुरिका पाटकर ने महिला एकल वर्ग के आखिरी मैच में मनिका को 3-0 से हरा कर मेवरिक्स को 11-4 से हार सौंपी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.