नई दिल्ली : अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी ने फीफा विश्वकप 2022 जीतने वाली अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को खास उपहार दिया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें गोल्ड प्लेटेड आईफोन 14 और लियोनल मेसी की फोटो नजर आ रही है. इससे ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि लियोनल मेसी ने वर्ल्डकप 2022 चैंपियन टीम के खिलाड़ियों सहित सपोर्ट स्टाफ को यह आईफोन गिफ्ट किए हैं. इन आईफोन्स की कीमत करोड़ों रुपयों की बताई जा रही है. फीफा विश्वकप 2022 की मेजबानी कतर ने की थी. कतर में यह टूर्नामेंट 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच आयोजित किया गया था. अर्जेंटीना ने 36 साल के लंबे इंतजार के बाद फीफा वर्ल्डकप 2022 का खिताब जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी.
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में गोल्ड के आईफोन और लियोनल मेसी की फोटो दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि 'लियोनल मेसी ने विश्व कप विजेता अर्जेंटीना फुटबॉल टीम और स्टाफ को 35 गोल्ड प्लेटेड आईफोन 14 गिफ्ट किए हैं'. इन आईफोन की कीमत करीब 1.73 करोड़ रुपये है. फोटो में दिखाई दे रहे गोल्ड प्लेटेड आईफोन 14 के पीछ खिलाड़ियों के नाम और उनका जर्सी नंबर भी लिखा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह सभी कुल 35 आईफोन 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड हैं और इन आईफोन के पीछे अर्जेंटीना फुटबॉल टीम का लोगो भी बना हुआ है. इन 35 आईफोन को 'iDesign' कंपनी ने बनाया है. वहीं, iDesign के सीईओ ने लियोनल मेसी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि वह उनके काफी अच्छे ग्राहक हैं.
-
Leo Messi has gifted 35 golden iPhone 14s to the entire World Cup-winning Argentina squad and staff 🤩 pic.twitter.com/AzDljHqz0I
— MC (@CrewsMat10) March 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Leo Messi has gifted 35 golden iPhone 14s to the entire World Cup-winning Argentina squad and staff 🤩 pic.twitter.com/AzDljHqz0I
— MC (@CrewsMat10) March 2, 2023Leo Messi has gifted 35 golden iPhone 14s to the entire World Cup-winning Argentina squad and staff 🤩 pic.twitter.com/AzDljHqz0I
— MC (@CrewsMat10) March 2, 2023
फीफा वर्ल्डकप 2022
फीफा वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मुकाबला कतर में 18 दिसंबर को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला गया था. इस टूर्नामेंट में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 हरा दिया था. अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने तीसरी बार फीफा विश्वकप के खिताब को जीता था. इससे पहले 1978 और 1986 में अर्जेंटीना फुटबॉल टीम वर्ल्डकप चैंपियन बन चुकी है. लेकिन फीफा वर्ल्डकप 2022 का मुकाबला अर्जेंटीना ने तीसरी बार 36 साल के बाद जीता है.
पढ़ें- Danielle Wyatt Engaged with Georgie Hodge : दोनों 4 साल से रह रहीं थी साथ, जल्द करेंगी शादी