कराइकुडी : गत चैम्पियन एयर इंडिया की भक्ति कुलकर्णी ने 46वीं राष्ट्रीय महिला शतरंज चैम्पियनशिप में 11वें दौर के बाद 10 अंक के साथ खिताब को अपने पास बरकरार रखा.
भक्ति ने दसवें दौर के बाद ही खिताब पक्का कर लिया था. उन्होंने अंतिम दौर में आंध्र प्रदेश की महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर प्रत्यूषा बोड़ा के खिलाफ 62 चाल के बाद ड्रा खेला. मुकाबले के दौरान दोनों खिलाड़ियों को जीत दर्ज करने का मौका मिला लेकिन सफलता किसी के हाथ नहीं लगी.
पुरस्कार राशि के रूप में चार लाख रुपये मिले
महिला ग्रैंडमास्टर भक्ति को इस जीत से पुरस्कार राशि के रूप में चार लाख रुपये मिले. उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिल्ली की वंतिका अग्रवाल साढ़े आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही. उन्होंने अंतिम दौर में महाराष्ट्र की मृदुल देहानकर से ड्रा खेला. महाराष्ट्र की युवा खिलाड़ी दिव्या देशमुख तमिलनाडु की पीवी नंधिदहा पर जीत के साथ तीसरे स्थान पर रही.
वंतिका को पुरस्कार के रूप में तीन और दिव्या को दो लाख रुपये का इनाम मिला.
अंतिम स्टैंडिंग:
1. भक्ति कुलकर्णी (एयर इंडिया, 10)
2. वंतिका अग्रवाल (दिल्ली, 8.5)
3. दिव्य देशमुख (मह, 8.5)
4. प्रत्यूषा बोद्दा (एपी, 8)
5. मृदुल देहनकर (मह, 8)