शियान: चीन के शियान में चल रही एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में दुनिया के नंबर 1 पहलवान बजरंग पूनिया ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. 65 किलोग्राम वर्ग में बजरंग पूनिया ने कजाकिस्तान के सत्यबेक ओकासोव को 12-7 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया. शुरुआत मे बजरंग कजाकिस्तान के पहलवान से 2-5 से पिछड़ रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए मैच को 12-7 से जीत लिया.
बजरंग ने पहले राउंड में श्रीलंका के फर्नांडो को 10-0 और क्वार्टर फाइनल में ईरानी पहलवान पेईमैन बियोकागा बियाबानी को 6-0 से हराया था. इसके बाद बजरंग ने उज्बेकिस्तान के सिरोजिदिन खासानोव को 12-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
वहीं 79 किलोग्राम वर्ग में भारत के प्रवीन राणा को ईरान के बहमान मोहम्मद तैमूरी ने फाइनल मुकाबले में मात दी और रजत पदक अपने नाम किया. इससे पहले उन्होंने जापान के यूता एबे और मंगोलिनया के टग्स अर्डेन डी को मात दी थी.
एशियाई चैंपियनशिप: थापा का मेडल पक्का, लगातार चार पदक जीतने वाले पहले भारतीय
इसके अलावा 57 किलो वर्ग में भारतीय पहलवान रवि कुमार ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ में पहुंच गए जिन्होंने रेपेचेज में ताइपे के चिया सो लियु को हराया. अब वह जापान के युकी ताकाहाशी से खेलेंगे. सत्यव्रत कादियान ने भी 97 किलोवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में प्रवेश कर लिया. उन्हें क्वॉर्टरफाइनल में बतजुल उलजिसाइखान ने मात दी लेकिन मंगोलिया के इस पहलवान के फाइनल में पहुंचने से सत्यव्रत ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में जगह बना ली. रजनीश 70 किलोवर्ग में हारकर बाहर हो गए.