ETV Bharat / sports

फ्लोरेंस में 28 साल बाद एटीपी टूर की वापसी, वुल्फ ने मेस्ट्रेली को हराया - जे जे वुल्फ

फ्रांसेस्को मेस्ट्रेली (Francesco Maestrelli) ने पहले गेम में ही जेजे वुल्फ (J.J. Wolf) की सर्विस तोड़ दी थी और उन्होंने यह सेट भी जीता लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी ने शानदार वापसी कर के आखिर में 4-6, 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की.

ATP Tour returns after 28 years in Florence  Francesco Maestrelli  JJ Wolf  Wolf beats Maestrelli  फ्लोरेंस में 28 साल बाद एटीपी टूर की वापसी  फ्रांसेस्को मेस्ट्रेली  जे जे वुल्फ  वुल्फ ने मेस्ट्रेली को हराया
JJ Wolf
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 1:27 PM IST

फ्लोरेंस (इटली): इटली के शहर फ्लोरेंस में 28 साल बाद एटीपी टूर्नामेंट की वापसी पर अमेरिका के जेजे वुल्फ (J.J. Wolf) ने फिरेंजे ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पहले दौर में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले स्थानीय खिलाड़ी फ्रांसेस्को मेस्ट्रेली (Francesco Maestrelli) पर तीन सेट में जीत हासिल की. पहली बार किसी एटीपी टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में खेल रहे मेस्ट्रेली ने पहले गेम में ही वुल्फ की सर्विस तोड़ दी थी और उन्होंने यह सेट भी जीता लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी ने शानदार वापसी कर के आखिर में 4-6, 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की.

वुल्फ का अगला मुकाबला हमवतन अमेरिकी और चौथी वरीयता प्राप्त मैक्सिम क्रेसी से होगा. स्पेन के रॉबर्टो कारबॉल्स बेना ने डेनियल इलाही गैलान को 6-2, 6-1 से हराया और अब वह दूसरी वरीयता प्राप्त माटेओ बेरेटिनी से भिड़ेंगे. टैलन ग्रीक्सपूर के आधे मैच से हट जाने के कारण पांचवीं वरीयता प्राप्त असलान करात्सेव भी अगले दौर में पहुंच गए। अल्तुग सेलिकबिलेक और कोरेंटिन मौटेट भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे. फ्लोरेंस ने इससे पहले टूर स्तर की प्रतियोगिता 1994 आयोजित की गई थी.

फ्लोरेंस (इटली): इटली के शहर फ्लोरेंस में 28 साल बाद एटीपी टूर्नामेंट की वापसी पर अमेरिका के जेजे वुल्फ (J.J. Wolf) ने फिरेंजे ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पहले दौर में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले स्थानीय खिलाड़ी फ्रांसेस्को मेस्ट्रेली (Francesco Maestrelli) पर तीन सेट में जीत हासिल की. पहली बार किसी एटीपी टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में खेल रहे मेस्ट्रेली ने पहले गेम में ही वुल्फ की सर्विस तोड़ दी थी और उन्होंने यह सेट भी जीता लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी ने शानदार वापसी कर के आखिर में 4-6, 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की.

वुल्फ का अगला मुकाबला हमवतन अमेरिकी और चौथी वरीयता प्राप्त मैक्सिम क्रेसी से होगा. स्पेन के रॉबर्टो कारबॉल्स बेना ने डेनियल इलाही गैलान को 6-2, 6-1 से हराया और अब वह दूसरी वरीयता प्राप्त माटेओ बेरेटिनी से भिड़ेंगे. टैलन ग्रीक्सपूर के आधे मैच से हट जाने के कारण पांचवीं वरीयता प्राप्त असलान करात्सेव भी अगले दौर में पहुंच गए। अल्तुग सेलिकबिलेक और कोरेंटिन मौटेट भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे. फ्लोरेंस ने इससे पहले टूर स्तर की प्रतियोगिता 1994 आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ें: FIFA U-17 Women's World Cup: अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से भारत करेगा आगाज, जानें पूरा शेड्यूल

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.