ETV Bharat / sports

फुटबॉलर के साथ लुटरों ने बंदूक की नोक पर घर में घुसकर की लूटपाट - Angel Correa and family robbed

खेल जगत के खिलाड़ी बहुत मेहनत करते हैं तब जाकर उनके पास पैसा आता है. खेलते हुए उनके पास बेसुमार पैसा जमा हो जाता है लेकिन क्या हो जब इसके लिए लूटेर उनके साथ बंदूक की नोक पर लूटपाट करें. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है.

एंजेल कोरिया
Angel Correa
author img

By IANS

Published : Jan 15, 2024, 1:54 PM IST

मैड्रिड: स्पेन के 'कैडेना कोप' रेडियो स्टेशन के अनुसार, एटलेटिको मैड्रिड अर्जेंटीना के अंतर्राष्ट्रीय स्ट्राइकर एंजेल कोरिया और उनके परिवार के साथ शनिवार रात उनके घर में बंदूक की नोक पर लूटपाट हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार रात करीब 9 बजे चार नकाबपोश बंदूकधारी एंजेल कोरिया के घर में घुस आए. फिर उन बदमाशों ने एंजेल और उसके परिवार को धमकाया और जबरन उनके साथ बंदूक की नोक पर लूटपाट कर ली.

एंजेल कोरिया
एंजेल कोरिया

बंदूक की नोक पर लूटे गहने और नकदी
रेडियो नेटवर्क ने बताया कि लुटेरों ने घर में उपलब्ध सभी गहने और नकदी की मांग की थी. मिली जानकारी के अनुसार, कोई व्यक्तिगत क्षति नहीं हुई और चोरों के जाने के बाद खिलाड़ी ने पुलिस को डकैती की सूचना दी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. एंजेल कोरिया बुधवार को स्पेनिश सुपर कप सेमीफाइनल में खेलने के बाद गुरुवार को सऊदी अरब से स्पेन लौट आए, जिसमें उनकी टीम रियल मैड्रिड से 4-3 से हार गई थी.

पहले भी कई अन्य खिलाड़ियों के साथ हुई है घटना
स्पेनिश फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ हुई लूटपाट का यह मामला पहली बार सामने नहीं आया है. इससे पहले भी कई हाई-प्रोफाइल फुटबॉलर के साथ ऐसी घटना हो चुकी है. जिसमें सर्जियो रामोस, पियरे-एमरिक और लुकास वाज़क्वेज़ जैसे कई नाम शामिल हैं. ऐसे घटना खेल जगत के सितारों के लिए घातक हैं.

ये खबर भी पढ़ें : Puma को महंगा पड़ रहा इजरायल फुटबॉल टीम की स्पॉन्सरशिप, अगले साल से नहीं देगा किट- रिपोर्ट

मैड्रिड: स्पेन के 'कैडेना कोप' रेडियो स्टेशन के अनुसार, एटलेटिको मैड्रिड अर्जेंटीना के अंतर्राष्ट्रीय स्ट्राइकर एंजेल कोरिया और उनके परिवार के साथ शनिवार रात उनके घर में बंदूक की नोक पर लूटपाट हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार रात करीब 9 बजे चार नकाबपोश बंदूकधारी एंजेल कोरिया के घर में घुस आए. फिर उन बदमाशों ने एंजेल और उसके परिवार को धमकाया और जबरन उनके साथ बंदूक की नोक पर लूटपाट कर ली.

एंजेल कोरिया
एंजेल कोरिया

बंदूक की नोक पर लूटे गहने और नकदी
रेडियो नेटवर्क ने बताया कि लुटेरों ने घर में उपलब्ध सभी गहने और नकदी की मांग की थी. मिली जानकारी के अनुसार, कोई व्यक्तिगत क्षति नहीं हुई और चोरों के जाने के बाद खिलाड़ी ने पुलिस को डकैती की सूचना दी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. एंजेल कोरिया बुधवार को स्पेनिश सुपर कप सेमीफाइनल में खेलने के बाद गुरुवार को सऊदी अरब से स्पेन लौट आए, जिसमें उनकी टीम रियल मैड्रिड से 4-3 से हार गई थी.

पहले भी कई अन्य खिलाड़ियों के साथ हुई है घटना
स्पेनिश फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ हुई लूटपाट का यह मामला पहली बार सामने नहीं आया है. इससे पहले भी कई हाई-प्रोफाइल फुटबॉलर के साथ ऐसी घटना हो चुकी है. जिसमें सर्जियो रामोस, पियरे-एमरिक और लुकास वाज़क्वेज़ जैसे कई नाम शामिल हैं. ऐसे घटना खेल जगत के सितारों के लिए घातक हैं.

ये खबर भी पढ़ें : Puma को महंगा पड़ रहा इजरायल फुटबॉल टीम की स्पॉन्सरशिप, अगले साल से नहीं देगा किट- रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.