रेयोंग (थाईलैंड): अर्जुन लाल जाट और रवि की पुरुष डबल्स की जोड़ी ने शनिवार को 2021 एशियन रोइंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और परमिंदर सिंह ने सिंगल स्कल्स में रजत पदक जीता. हाल ही में अर्जून लाल टोक्यो ओलंपिक खेलों में 11वें स्थान पर रहे थे.
डबल स्कल्स फाइनल में भारत के अर्जुन लाल और रवि ने 6:57.383 मिनट में पहले स्थान पर फिनिश लाइन को पार किया. वे चीन के झांग ली किंग और लू टिंग (7:02.357) से आगे रहे, जिन्हें रजत पदक और उज्बेकिस्तान के एम. दावरोनोव और ए. दोजरेव (7:07.734) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: 'लड़कों के साथ फुटबॉल खेलती थी तो लोग ताना मारते थे, आज तारीफ करते हैं'
परमिंदर सिंह उज्बेकिस्तान के शाखबोज खुलमुरजेव के बाद 8:07.323 के साथ पुरुषों के एकल स्कल्स में रजत पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहे. यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में परमिंदर का पहला पदक था. उज्बेकिस्तान रोवर ने 7:56.307 का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि इंडोनेशिया के मेमो ने 8:20.55 के समय के साथ कांस्य पदक जीता.
यह भी पढ़ें: टेनिस खिलाड़ी हर्बर्ट ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट में नहीं लेंगे भाग
भारत को ओलंपियन अरविंद सिंह से लाइटवेट सिंगल स्कल्स और पुरुषों की कॉक्सलेस क्वाड्रपल स्कल्स में पदक जीतने की उम्मीद है. क्योंकि वे भी फाइनल में चुके हैं, रविवार को चैंपियनशिप का अंतिम दिन है.