ETV Bharat / sports

एशियाई मिश्रित चैलेंज गोल्फ में वीर अहलावत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन - एशियाई मिश्रित चैलेंज गोल्फ वीर अहलावत

थाईलैंड के पटाया में सियाम कंट्री क्लब में ट्रस्ट गोल्फ एशियाई मिश्रित स्टेबलफोर्ड चैलेंज प्रतियोगिता में वीर अहलावत भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. अहलावत 32 अंक से संयुक्त 21वें स्थान पर रहे.

Veer Ahlawat
युवा गोल्फर वीर अहलावत
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 12:48 PM IST

पटाया : युवा गोल्फर वीर अहलावत ने थाईलैंड के पटाया में सियाम कंट्री क्लब में ट्रस्ट गोल्फ एशियाई मिश्रित स्टेबलफोर्ड चैलेंज प्रतियोगिता में भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसमें कोरिया के सिहवान किम ने खिताब अपने नाम किया. यह किम का छह हफ्तों के भीतर दूसरा एशियाई टूर खिताब है, जिन्होंने टूर के आर्डर ऑफ मेरिट में अपना शीर्ष स्थान पक्का कर लिया है.

अमेरिकी गोल्फर सिहवान किम ने 750,000 डॉलर की पुरस्कार राशि का टूर्नामेंट जीता जो एशियाई टूर का पहला 'मोडिफाइड स्टेबलफोर्ड स्कोरिंग' टूर्नामेंट था और इसे संयुक्त रूप से लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) से स्वीकृति मिली थी. भारतीयों में वीर अहलावत 32 अंक से संयुक्त 21वें स्थान पर रहे, जबकि विराज मदप्पा और शिव कपूर संयुक्त रूप से 33वें स्थान पर रहे जिन्होंने 38-38 अंक जुटाये थे. राशिद खान 22 अंक से संयुक्त 54वें और महिलाओं में दीक्षा डागर 20 अंक से संयुक्त 61वें स्थान पर रहीं.

(पीटीआई-भाषा)

पटाया : युवा गोल्फर वीर अहलावत ने थाईलैंड के पटाया में सियाम कंट्री क्लब में ट्रस्ट गोल्फ एशियाई मिश्रित स्टेबलफोर्ड चैलेंज प्रतियोगिता में भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसमें कोरिया के सिहवान किम ने खिताब अपने नाम किया. यह किम का छह हफ्तों के भीतर दूसरा एशियाई टूर खिताब है, जिन्होंने टूर के आर्डर ऑफ मेरिट में अपना शीर्ष स्थान पक्का कर लिया है.

अमेरिकी गोल्फर सिहवान किम ने 750,000 डॉलर की पुरस्कार राशि का टूर्नामेंट जीता जो एशियाई टूर का पहला 'मोडिफाइड स्टेबलफोर्ड स्कोरिंग' टूर्नामेंट था और इसे संयुक्त रूप से लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) से स्वीकृति मिली थी. भारतीयों में वीर अहलावत 32 अंक से संयुक्त 21वें स्थान पर रहे, जबकि विराज मदप्पा और शिव कपूर संयुक्त रूप से 33वें स्थान पर रहे जिन्होंने 38-38 अंक जुटाये थे. राशिद खान 22 अंक से संयुक्त 54वें और महिलाओं में दीक्षा डागर 20 अंक से संयुक्त 61वें स्थान पर रहीं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.