नई दिल्ली : अमेरिका में स्टार स्ट्राइकर लियोनल मैसी का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को लीग कप का दूसरा मैच इंटर मियामी और अटलांटा युनाइटेड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इसमें मैसी ने इंटर मियामी के होम ग्राउंड पर 14 मिनट के अंदर शानदार डबल गोल किए. इसके चलते इंटर मियामी ने अटलांटा यूनाइटेड पर 4-0 से जीत हासिल की है. इसके अलावा मैसी ने एक गोल असिस्ट भी किया. मैसी के अलावा इंटर मियामी टीम के लिए रॉबर्ट टेलर ने भी दो गोल दागे हैं. इंटर मियामी ने इस मुकाबले को जीतने के साथ ही नॉकआउट राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है.
इंटर मियामी ने अब राउंड 32 में एंट्री कर ली है. ग्रुप-जे में मियामी की यह लगातार दूसरी जीत है. बतादें कि लियोनल मैसी ने पिछले मैच में क्रुज अजूल के खिलाफ इंटर मियामी टीम में डेब्यू किया था. मैसी के लगातार दो मैच में 3 गोल और एक असिस्ट हो गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार 25 जुलाई को खेले गए मैच में इंटर मियामी ने जोरदार आगाज किया. इस मुकाबले में मैसी ने 8वें मिनट में इंटर मियामी को 1-0 से आगे कर दिया था. मैसी ने बार्सिलोना के अपने साथी सर्जियो बुस्केट्स के साथ मिलकर अटलांटा युनाइटेड पर दबाव बनाया.
-
Busquets 🤝 Messi
— Inter Miami CF (@InterMiamiCF) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Messi puts us in the lead early with his second goal for the Club 👏👏#MIAvATL | 1-0 | 📺#MLSSeasonPass on @AppleTV: https://t.co/JZtEpe9Hfa pic.twitter.com/GKujBMsW1V
">Busquets 🤝 Messi
— Inter Miami CF (@InterMiamiCF) July 25, 2023
Messi puts us in the lead early with his second goal for the Club 👏👏#MIAvATL | 1-0 | 📺#MLSSeasonPass on @AppleTV: https://t.co/JZtEpe9Hfa pic.twitter.com/GKujBMsW1VBusquets 🤝 Messi
— Inter Miami CF (@InterMiamiCF) July 25, 2023
Messi puts us in the lead early with his second goal for the Club 👏👏#MIAvATL | 1-0 | 📺#MLSSeasonPass on @AppleTV: https://t.co/JZtEpe9Hfa pic.twitter.com/GKujBMsW1V
बुस्केट्स ने अटलांटा के खिलाड़ियों को चकमा देकर गेंद को मैसी की ओर मारा. उस दौरान इंटर मियामी के कप्तान मैसी गेंद को लेकर गोलपोस्ट के पास पहुंच गए थे और फिर मैसी ने गोल दागने के लिए शॉट लगाया. लेकिन गेंद गोलपोस्ट के खंभे से टकराकर वापस लौट आई. इसके बाद मैसी वहीं अपनी जगह पर खड़े रहे और मौका मिलते ही उन्होंने फिर से प्रयास करते हुए गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया. मैसी ने अपना दूसरा गोल मैच के 22वें मिनट में दागा. इंटर मियामी टीम के लिए तीसरा गोल रॉबर्ट टेलर ने किया. यह गोल टेलर ने 44वें मिनट में करके मियामी को हाफटाइम तक 3-0 के स्कोर से आगे कर दिया था. इसके बाद मैच के 53वें मिनट में टेलर ने दूसरा गोल दागा और मियामी का स्कोर 4-0 कर दिया. यह अंतर मैच के आखिरी तक बरकरार रहा.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(आईएएनएस)