पोंटे वेद्रा बीच (अमेरिका) : भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी की प्लेयर्स चैंपियनशिप में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहले दौर में छह ओवर 78 का स्कोर बनाया.
लाहिड़ी ही नहीं कई शीर्ष खिलाड़ियों को भी पहले दौर में संघर्ष करना पड़ा. लाहिड़ी को अब कट में जगह बनाने के लिए अगले दौर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
सर्जियो गर्सिया ने सात अंडर 65 का स्कोर बनाया और वो ब्रायन हर्मन से दो शॉट आगे शीर्ष पर हैं. उन्होंने दो ईगल्स और एक बर्डी के साथ पहले दौर का समापन किया.
यह भी पढ़ें- गर्बाइन मुगुरुजा दुबई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं
लाहिड़ी ने 10वें होल से शुरुआत की और वो पहले छह होल में ही चार बोगी कर बैठे. उन्होंने 16वें होल में अपनी पहली बर्डी बनाई लेकिन 18वें होल में फिर शॉट गंवा गए. इसके बाद उन्होंने पांचवें होल में बोगी जबकि नौवें होल में बर्डी बनाकर दिन का अंत किया.