ETV Bharat / sports

GOLF: अनिर्बान लाहिड़ी ने किया अंडर पार स्कोर, खिताब की रेस में आगे - Port Royal Golf Course

अपने खेल पर संतुष्टि जताते हुए अनिर्बान लाहिड़ी ने कहा है कि यहां खेलना काफी मुश्किल था, हमने कुछ समय से इस तरह की स्थिति में नहीं खेला है.

अनिर्बान लाहिड़ी
अनिर्बान लाहिड़ी
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 1:22 PM IST

साउथैम्पटन (बरमुडा): भारत के अनिर्बान लाहिड़ी और थाईलैंड के किराडेख अफीबारनराट ने बरमुडा चैम्पियनशिप में शुक्रवार को क्रमश: वन अंडर-70 और पांच अंडर 66 का स्कोर किया. इसी के साथ दोनों खिलाड़ी अपनी पहली पीजीए टूर की जीत की रेस में हैं.

पोर्ट रॉयल गोल्फ कोर्स पर किराडेख इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने एक भी बोगी नहीं लगाई. वो संयुक्त रूप से छठे स्थान पर है. उनसे तीन शॉट आगे रयान आर्मर और व्यानधाम क्लार्क हैं. ये दोनों कुल आठ अंडर 134 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर हैं.

अनिर्बान लाहिड़ी
अनिर्बान लाहिड़ी

लाहिड़ी 13 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर हैं.

लाहिड़ी ने कहा, "मैं जिस तरह से खेला उससे मैं खुश हूं. यहां खेलना काफी मुश्किल था. हमने कुछ समय से इस तरह की स्थिति में नहीं खेला है. ये मुझे 2015 में सेंट एंड्रयूज में खेले गए द ओपन की तरफ ले गया."

साउथैम्पटन (बरमुडा): भारत के अनिर्बान लाहिड़ी और थाईलैंड के किराडेख अफीबारनराट ने बरमुडा चैम्पियनशिप में शुक्रवार को क्रमश: वन अंडर-70 और पांच अंडर 66 का स्कोर किया. इसी के साथ दोनों खिलाड़ी अपनी पहली पीजीए टूर की जीत की रेस में हैं.

पोर्ट रॉयल गोल्फ कोर्स पर किराडेख इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने एक भी बोगी नहीं लगाई. वो संयुक्त रूप से छठे स्थान पर है. उनसे तीन शॉट आगे रयान आर्मर और व्यानधाम क्लार्क हैं. ये दोनों कुल आठ अंडर 134 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर हैं.

अनिर्बान लाहिड़ी
अनिर्बान लाहिड़ी

लाहिड़ी 13 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर हैं.

लाहिड़ी ने कहा, "मैं जिस तरह से खेला उससे मैं खुश हूं. यहां खेलना काफी मुश्किल था. हमने कुछ समय से इस तरह की स्थिति में नहीं खेला है. ये मुझे 2015 में सेंट एंड्रयूज में खेले गए द ओपन की तरफ ले गया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.