कोलकाता: अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल शतरंज संघ के सचिव अतनु लाहिड़ी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के ग्रैंडमास्टर दिव्येन्दु बरुआ के आरोपों की वो जांच करेगा.
बरूआ ने मंगलवार को लाहिड़ी पर कई आरोप लगाए थे. लाहिड़ी फिलहाल विश्व कैडेट शतरंज चैम्पियनशिप में भाग ले रही भारतीय टीम के कोच के रूप में चीन में हैं.
अपनी अकादमी चलाने और राज्य में विभिन्न टूर्नामेंटों का आयोजन करने वाले बरूआ ने कहा कि लाहिड़ी ने उनके 12 साल पुराने टूर्नामेंट के आयोजन की अनुमति नहीं दी थी.
एआईसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान ने एक बयान में कहा,"एआईसीएफ बंगाल शतरंज संघ के मामलों और बरूआ द्वारा लगाए गए आरोपों की पूरी जांच करेगा. हम इसके लिए समिति का गठन करेंगे."
उधर लाहिड़ी ने कहा,"मैं भारत लौटते ही मीडिया के सामने अपनी बेगुनाही साबित करूंगा. मेरे पास इसके पूरे सबूत है. बरूआ मुझे एआईसीएफ से बाहर करने के लिए साजिश रच रहा है. उसने एआईसीएफ सचिव के साथ मिलकर ये सब किया है."