ETV Bharat / sports

मंत्रालय की खेल संहिता प्रश्नावली का 56 राष्ट्रीय खेल महासंघों ने जवाब दिया: आईओए

57 राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) ने अधिकारियों की उम्र और कार्यकाल संबंधित प्रश्नावली का जवाब खेल मंत्रालय को सौंप दिया है.

Indian Olympic Association
Indian Olympic Association
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 3:06 PM IST

हैदराबाद : खेल मंत्रालय ने 57 राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) से उनके अधिकारियों की उम्र और कार्यकाल संबंधित प्रश्नावली का जवाब मांगा था जिनकी मान्यता रद कर दी गयी थी और इनमें से 56 ने अपने जवाब सौंप दिए हैं और सिर्फ जूडो संस्था ही 13 अगस्त की अंतिम समय सीमा तक ऐसा नहीं कर पायी है.

Ministry of Youth Affairs and Sports
खेल मंत्रालय

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 24 जून को खेल मंत्रालय को वकील राहुल मेहरा द्वारा जारी जनहित याचिका पर 54 एनएसएफ की मान्यता रद्द करने का निर्देश दिया था। मंत्रालय ने बाद में तीन और एनएसएफ की मान्यता रद्द कर दी थी जिससे इनकी संख्या 57 हो गयी थी.

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने एक संयुक्त बयान जारी कर इन 56 एनएसफएफ की सूची सौंपी है जिन्होंने मेहरा की याचिका के संबंध में अनुपालन रिपोर्ट सौंपी है.

Narinder Batra and secretary general Rajeev Mehta
नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता

मेहरा का कहना था कि अस्थायी मान्यता देना खेल संहिता का उल्लघंन है. आईओए के बयान के अनुसार, ''मंत्रालय ने जिन 57 एनएसएफ से जवाब मांगा था, उसमें से 56 का जवाब मिल गया है जिन्हें अस्थायी रूप से मान्यता देने की सिफारिश की गयी थी. एक एनएसएफ ने 14 अगसत सुबह साढ़े दस बजे तक जवाब नहीं दिया है और वो जूडो संघ है.''

हैदराबाद : खेल मंत्रालय ने 57 राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) से उनके अधिकारियों की उम्र और कार्यकाल संबंधित प्रश्नावली का जवाब मांगा था जिनकी मान्यता रद कर दी गयी थी और इनमें से 56 ने अपने जवाब सौंप दिए हैं और सिर्फ जूडो संस्था ही 13 अगस्त की अंतिम समय सीमा तक ऐसा नहीं कर पायी है.

Ministry of Youth Affairs and Sports
खेल मंत्रालय

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 24 जून को खेल मंत्रालय को वकील राहुल मेहरा द्वारा जारी जनहित याचिका पर 54 एनएसएफ की मान्यता रद्द करने का निर्देश दिया था। मंत्रालय ने बाद में तीन और एनएसएफ की मान्यता रद्द कर दी थी जिससे इनकी संख्या 57 हो गयी थी.

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने एक संयुक्त बयान जारी कर इन 56 एनएसफएफ की सूची सौंपी है जिन्होंने मेहरा की याचिका के संबंध में अनुपालन रिपोर्ट सौंपी है.

Narinder Batra and secretary general Rajeev Mehta
नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता

मेहरा का कहना था कि अस्थायी मान्यता देना खेल संहिता का उल्लघंन है. आईओए के बयान के अनुसार, ''मंत्रालय ने जिन 57 एनएसएफ से जवाब मांगा था, उसमें से 56 का जवाब मिल गया है जिन्हें अस्थायी रूप से मान्यता देने की सिफारिश की गयी थी. एक एनएसएफ ने 14 अगसत सुबह साढ़े दस बजे तक जवाब नहीं दिया है और वो जूडो संघ है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.