ETV Bharat / sports

NIS पटियाला में 26 खिलाड़ी COVID-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए - भारतीय खेल प्राधिकरण

साई के सूत्र ने पुष्टि की कि भारतीय पुरुष मुक्केबाजी के मुख्य कोच सीए कुटप्पा और शॉट पुट कोच मोहिंदर सिंह ढिल्लों उनमें शामिल हैं जिन्हों हाल में हुए परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है.

NIS
NIS
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 6:54 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सूत्र ने बुधवार को बताया कि पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में विभिन्न स्पर्धाओं के शिविरों में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के 380 सदस्यों में से 26 को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है.

सूत्र ने पीटीआई से कहा कि हालांकि इन 26 पॉजिटिव में से कोई भी टोक्यो ओलंपिक के लिये जाने वाला एथलीट नहीं है.

साई के सूत्र ने पुष्टि की कि भारतीय पुरुष मुक्केबाजी के मुख्य कोच सीए कुटप्पा और शॉट पुट कोच मोहिंदर सिंह ढिल्लों उनमें शामिल हैं जिन्हों हाल में हुए परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है.

साई के सूत्र ने कहा, "हाल में एनआईएस पटियाला में करीब 380 खिलाड़ियों की कोविड-19 जांच की गई. ये जांच औचक नहीं थी बल्कि सभी की कराई गई."

पता चला है कि 26 में से 10 मामले संस्थान में ट्रैक एवं फील्ड ट्रेनिंग कर रहे ग्रुप में से हैं.

उन्होंने कहा, "इन 380 में से 26 एथलीट वायरस के लिये पॉजिटिव आये हैं लेकिन अच्छी चीज यह है कि वे ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं. इन पॉजिटव आये एथलीटों को पृथकवास में रखा गया है और पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है."

एनआईएस में मुख्यत: ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले मुक्केबाज, ट्रैक एवं फील्ड एथलीट और भारोत्तोलकों के अलावा अन्य स्पर्धाओं के एथलीट भी रहते हैं. हालांकि सभी भारोत्तोलक वायरस की जांच में नेगेटिव आये हैं.

जिन मुक्केबाजों को पॉजिटिव पाया गया है, उनमें एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार और इंडिया ओपन के स्वर्ण पदक विजेता संजीत शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- डुप्लेसिस और ताहिर मुंबई में CSK टीम से जुड़ने के लिए भारत पहुंचे

एक अन्य सूत्र ने कहा, "अभी कुछ और रिपोर्ट का इंतजार है. मुक्केबाजी में अब कोविड-19 पॉजिटिव के सात मामले हो गए हैं."

नई दिल्ली : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सूत्र ने बुधवार को बताया कि पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में विभिन्न स्पर्धाओं के शिविरों में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के 380 सदस्यों में से 26 को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है.

सूत्र ने पीटीआई से कहा कि हालांकि इन 26 पॉजिटिव में से कोई भी टोक्यो ओलंपिक के लिये जाने वाला एथलीट नहीं है.

साई के सूत्र ने पुष्टि की कि भारतीय पुरुष मुक्केबाजी के मुख्य कोच सीए कुटप्पा और शॉट पुट कोच मोहिंदर सिंह ढिल्लों उनमें शामिल हैं जिन्हों हाल में हुए परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है.

साई के सूत्र ने कहा, "हाल में एनआईएस पटियाला में करीब 380 खिलाड़ियों की कोविड-19 जांच की गई. ये जांच औचक नहीं थी बल्कि सभी की कराई गई."

पता चला है कि 26 में से 10 मामले संस्थान में ट्रैक एवं फील्ड ट्रेनिंग कर रहे ग्रुप में से हैं.

उन्होंने कहा, "इन 380 में से 26 एथलीट वायरस के लिये पॉजिटिव आये हैं लेकिन अच्छी चीज यह है कि वे ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं. इन पॉजिटव आये एथलीटों को पृथकवास में रखा गया है और पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है."

एनआईएस में मुख्यत: ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले मुक्केबाज, ट्रैक एवं फील्ड एथलीट और भारोत्तोलकों के अलावा अन्य स्पर्धाओं के एथलीट भी रहते हैं. हालांकि सभी भारोत्तोलक वायरस की जांच में नेगेटिव आये हैं.

जिन मुक्केबाजों को पॉजिटिव पाया गया है, उनमें एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार और इंडिया ओपन के स्वर्ण पदक विजेता संजीत शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- डुप्लेसिस और ताहिर मुंबई में CSK टीम से जुड़ने के लिए भारत पहुंचे

एक अन्य सूत्र ने कहा, "अभी कुछ और रिपोर्ट का इंतजार है. मुक्केबाजी में अब कोविड-19 पॉजिटिव के सात मामले हो गए हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.