ETV Bharat / sports

हरियाणा करेगा 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' के अगले सीजन की मेजबानी - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य के खेल मंत्री संदीप सिंह

खेलो इंडिया के 2021 संस्करण का आयोजन टोक्यो ओलंपिक की समाप्ति के बाद हरियाणा के पंचकूला में होगा. खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को इसकी घोषणा की.

2021 edition of Khelo India Youth Games
2021 edition of Khelo India Youth Games
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 8:58 PM IST

नई दिल्ली : केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य के खेल मंत्री संदीप सिंह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कहा कि खेलो इंडिया के तारीखों की आधिकारिक घोषणा टोक्यो खेलों के बाद किया जाएगा.

Sports Minister Kiren Rijiju
केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू

अभी से ही काम शुरू हो सकता है

उन्होंने साथ ही कहा कि खेलो इंडिया के चौथे संस्करण को इस साल के आखिर में आयोजित करने की सरकार की योजना थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका. रिजिजू ने कहा, "हमने इस साल नवंबर-दिसंबर में खेलो इंडिया गेम्स के आयोजन की योजना बनाई थी, लेकिन अब महामारी के कारण ऐसा नहीं हो पाएगा और खेलो इंडिया के 2021 संस्करण की मेजबानी हरियाणा को दी गई है."

उन्होंने कहा, "ओलंपिक के बाद, मैं मुख्यमंत्री और खेल मंत्री संदीप सिंह से बात करूंगा और खेलों के लिए तारीख तय करूंगा. टोक्यो ओलंपिक खत्म होते ही खेलों की तैयारी शुरू हो जाएगी साथ ही बुनियादी ढांचों पर अभी से ही काम शुरू हो सकता है." उन्होंने कहा, ''मुझे हालाँकि यकीन है कि जब तक हम खेलों की मेजबानी करेंगे तब तक महामारी समाप्त हो जाएगी. हम सभी राज्यों की भागीदारी और 10,000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ उसी पैमाने पर खेलों की मेजबानी कर पाएंगे.''

  • Haryana - The powerhouse State that has given us multiple international medalists & has always been in the top 3 performers of #KheloIndia events is all set to host the next edition of #KIYG

    Tag the players from Haryana whom you consider your biggest inspiration.@KirenRijiju pic.twitter.com/zzMHGE7vVd

    — Khelo India (@kheloindia) July 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा ने इन खेलों के पिछले तीनों सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. राज्य 2019 और 2020 में पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा था. केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, ''हरियाणा में पहले से ही बहुत मजबूत खेल संस्कृति है और इसने देश को कुछ सर्वश्रेष्ठ एथलीट दिये हैं. मुझे यकीन है कि राज्य में खेलों की मेजबानी अधिक एथलीटों को प्रतिस्पर्धी खेल अपनाने के लिए प्रेरित करेगा.''

नई दिल्ली : केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य के खेल मंत्री संदीप सिंह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कहा कि खेलो इंडिया के तारीखों की आधिकारिक घोषणा टोक्यो खेलों के बाद किया जाएगा.

Sports Minister Kiren Rijiju
केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू

अभी से ही काम शुरू हो सकता है

उन्होंने साथ ही कहा कि खेलो इंडिया के चौथे संस्करण को इस साल के आखिर में आयोजित करने की सरकार की योजना थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका. रिजिजू ने कहा, "हमने इस साल नवंबर-दिसंबर में खेलो इंडिया गेम्स के आयोजन की योजना बनाई थी, लेकिन अब महामारी के कारण ऐसा नहीं हो पाएगा और खेलो इंडिया के 2021 संस्करण की मेजबानी हरियाणा को दी गई है."

उन्होंने कहा, "ओलंपिक के बाद, मैं मुख्यमंत्री और खेल मंत्री संदीप सिंह से बात करूंगा और खेलों के लिए तारीख तय करूंगा. टोक्यो ओलंपिक खत्म होते ही खेलों की तैयारी शुरू हो जाएगी साथ ही बुनियादी ढांचों पर अभी से ही काम शुरू हो सकता है." उन्होंने कहा, ''मुझे हालाँकि यकीन है कि जब तक हम खेलों की मेजबानी करेंगे तब तक महामारी समाप्त हो जाएगी. हम सभी राज्यों की भागीदारी और 10,000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ उसी पैमाने पर खेलों की मेजबानी कर पाएंगे.''

  • Haryana - The powerhouse State that has given us multiple international medalists & has always been in the top 3 performers of #KheloIndia events is all set to host the next edition of #KIYG

    Tag the players from Haryana whom you consider your biggest inspiration.@KirenRijiju pic.twitter.com/zzMHGE7vVd

    — Khelo India (@kheloindia) July 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा ने इन खेलों के पिछले तीनों सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. राज्य 2019 और 2020 में पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा था. केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, ''हरियाणा में पहले से ही बहुत मजबूत खेल संस्कृति है और इसने देश को कुछ सर्वश्रेष्ठ एथलीट दिये हैं. मुझे यकीन है कि राज्य में खेलों की मेजबानी अधिक एथलीटों को प्रतिस्पर्धी खेल अपनाने के लिए प्रेरित करेगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.