नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा है कि तीन सप्ताह के ब्रेक के बाद मंगलवार से शुरू हो रही नेशनल कैम्प के दौरान टीम आगामी टूर्नामेंटों की तैयारी करेगी.
रीड ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि तीन सप्ताह के ब्रेक के बाद खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होकर लौटे हैं. हमने अपने पिछले नेशनल कैम्प के दौरान यो यो टेस्ट सहित कई टेस्ट किए थे. हमारा लक्ष्य मौजूदा कैम्प में खुद को तैयार करना और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए खुद को तैयार करना है."
हॉकी इंडिया ने बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में पांच जनवरी से शुरू होने वाली नेशनल कोचिंग कैम्प के लिए 33 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी दल की शनिवार को घोषणा की.
![Graham Reid, Indian men's Hockey team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/centre_0409newsroom_1599227213_495.jpg)
कोचिंग कैम्प के लिए चुने गए खिलाड़ी पांच जनवरी को कैम्प में मुख्य कोच ग्राहम रीड को रिपोर्ट करेंगे. साई और हॉकी इंडिया के एसओपी के अनुसार ट्रेनिंग शुरू करने से पहले संभावित दल को एक अनिवार्य क्वारंटाइन अवधि से गुजरना होगा.
हॉकी इंडिया इस समय पुरुष टीम के दौरे को लेकर विभिन्न देशों के संपर्क में है. कप्तान मनप्रीत ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक से पहले अभ्यास मैच बहुत जरूरी है.
मनप्रीत ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय कोर्ट पर वापस लौटने को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं. ओलंपिक से पहले हम अंतर्राष्ट्रीय टीम के खिलाफ खेलना चाहते हैं. अच्छी टीमों के खिलाफ कुछ मैच होने से ओलंपिक की तैयारियों के लिए हमें मदद मिलेगी."
उन्होंने कहा, "हमने पिछले कुछ महीने के दौरान कड़ा अभ्यास किया है और अपने खेल के स्तर को उपर उठाया है. अगर हम जुलाई में ओलंपिक में अपनी पूरी क्षमता से खेलते हैं तो निश्चित रूप से हम अपने देश को गौरवान्वित कर पाएंगे. मेडल जीतने के लिए हमें ओलंपिक में स्पष्ट सोच के साथ उतरना होगा."