बेंगलुरू: भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम की फॉरवर्ड मुमताज खान कोविड-19 महामारी के बीच करीब छह महीने बाद मैदान पर वापसी करने से खुश हैं.
भारतीय महिला जूनियर हॉकी की कोर टीम पांच अक्टूबर को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर पहुंची थी और इस सप्ताह अपनी ट्रेनिंग शुरू करने से पहले टीम दो सप्ताह की क्वारंटीन में रहेंगी.
लखनऊ की रहने वाली मुमताज ने कहा, "दो सप्ताह क्वारंटीन में रहना एक नया और चुनौतीपूर्ण अनुभव था. इसने मुझे अपने चोट के दिनों की याद दिला दी, जब उस समय मेरा मूवमेंट सीमित थी और मुझे आराम करने की सलाह दी गई थी. आखिरकार मैदान पर वापसी करके मैं खुश हूं."
-
Junior Indian Hockey Forward Mumtaz Khan is grateful to Hockey India and SAI for commencing National Camp again in a safe environment.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More: https://t.co/k78QYEqIfI#IndiaKaGame @IndiaSports @CMO_Odisha @Media_SAI @sports_odisha
">Junior Indian Hockey Forward Mumtaz Khan is grateful to Hockey India and SAI for commencing National Camp again in a safe environment.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 23, 2020
More: https://t.co/k78QYEqIfI#IndiaKaGame @IndiaSports @CMO_Odisha @Media_SAI @sports_odishaJunior Indian Hockey Forward Mumtaz Khan is grateful to Hockey India and SAI for commencing National Camp again in a safe environment.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 23, 2020
More: https://t.co/k78QYEqIfI#IndiaKaGame @IndiaSports @CMO_Odisha @Media_SAI @sports_odisha
मुमताज ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि खिलाड़ियों को उस समय का पालन करने के लिए कहा गया था जब वे ब्रेक पर थे, जिससे उन्हें अपनी फिटनेस बनाए रखने में मदद मिली है.
उन्होंने कहा, "जब खिलाड़ी हॉकी इंडिया के राष्ट्रीय कार्यक्रम में आते हैं, तो फिटनेस और आहार के बारे में बहुत जागरूकता पैदा की जाती है. हमें हमेशा बताया जाता है कि जब हम ब्रेक पर होते हैं तो क्या करना है, कैसे अपना ध्यान रखना है. हमें आमतौर पर पालन करने के लिए एक विशेष समय दिया जाता है और जब हम एक ब्रेक पर थे, तो हम लॉकडाउन के दौरान घर पर बुनियादी वर्कआउट कर रहे थे और एक बार लॉकडाउन समाप्त हो गया तो हम अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए बुनियादी चीजें करते हैं."