ETV Bharat / sports

ओलंपिक क्वलीफायर से पहले टीम अच्छी निरंतरता दिखा रही है: ग्राहम रीड - ग्राहम रीड

भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड टीम के शानदार प्रदर्शन से खुश है. उन्होंने कहा, हमने बेल्जियम और स्पेन के खिलाफ निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता के आगे बढ़ने के साथ इसे जारी रखा.

graham reid
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 8:44 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 8:51 PM IST

भुवनेश्वर: भारतीय हॉकी टीम यहां होने वाले एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स से पहले शानदार फॉर्म में चल रही है और मुख्य कोच ग्राहम रीड का मानना है कि उनकी टीम के लिए सही दिशा में लगातार काम करना बहुत जरूरी है. इस साल भारतीय टीम ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने एफआईएच मेन्स सीरीज फाइनल्स, ओलंपिक टेस्ट इवेंट और बेल्जियम एवं स्पेन के खिलाफ हुए मुकाबलों में दमदार जीत दर्ज की है.

हॉकी इंडिया ने रीड के हवाले से बताया, "हमने बेल्जियम दौरे पर किए गए प्रदर्शन का आकलन किया है. हमने देखा कि उस दौरे पर हमने क्या चीजें सही कीं और किन चीजों में हमें अभी सुधार करने की आवश्यकता है. हमें अपने काम को सही दिशा में जारी रखने की जरूरत है."

Graham Reid, FIH Olympic Qualifiers
भारतीय हॉकी टीम मुख्य कोच ग्राहम रीड के साथ

वर्ल्ड नंबर-5 भारत ने बेल्जियम दौरे पर अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की. रीड ने कहा, "मेरे लिए दौरे पर सबसे अच्छी चीज ये रही कि जीपीएस नंबर बहुत अच्छे थे, जिसका मतलब है कि खिलाड़ियों की दौड़, कोशिश और तेजी पिछले साल हुए विश्व कप से भी ज्यादा रही. दूसरी चीज ये रही कि हमने बेल्जियम और स्पेन के खिलाफ निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता के आगे बढ़ने के साथ इसे जारी रखा."

Graham Reid, FIH Olympic Qualifiers
मुख्य कोच ग्राहम रीड

मेजबान टीम एक और दो नवंबर को वर्ल्ड नंबर-22 रूस का सामना करेगी. रीड ने कहा, "रूस के खिलाफ खेलने में परेशानी यह रहती है कि उनका बॉल पोजेशन काफी बेहतरीन होता है. उनसे गेंद छीनना मुश्किल होता है और हमे इसी पर नजर रखनी होगी. हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके खिलाफ हम अपना सर्वश्रेष्ठ दें. "

भुवनेश्वर: भारतीय हॉकी टीम यहां होने वाले एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स से पहले शानदार फॉर्म में चल रही है और मुख्य कोच ग्राहम रीड का मानना है कि उनकी टीम के लिए सही दिशा में लगातार काम करना बहुत जरूरी है. इस साल भारतीय टीम ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने एफआईएच मेन्स सीरीज फाइनल्स, ओलंपिक टेस्ट इवेंट और बेल्जियम एवं स्पेन के खिलाफ हुए मुकाबलों में दमदार जीत दर्ज की है.

हॉकी इंडिया ने रीड के हवाले से बताया, "हमने बेल्जियम दौरे पर किए गए प्रदर्शन का आकलन किया है. हमने देखा कि उस दौरे पर हमने क्या चीजें सही कीं और किन चीजों में हमें अभी सुधार करने की आवश्यकता है. हमें अपने काम को सही दिशा में जारी रखने की जरूरत है."

Graham Reid, FIH Olympic Qualifiers
भारतीय हॉकी टीम मुख्य कोच ग्राहम रीड के साथ

वर्ल्ड नंबर-5 भारत ने बेल्जियम दौरे पर अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की. रीड ने कहा, "मेरे लिए दौरे पर सबसे अच्छी चीज ये रही कि जीपीएस नंबर बहुत अच्छे थे, जिसका मतलब है कि खिलाड़ियों की दौड़, कोशिश और तेजी पिछले साल हुए विश्व कप से भी ज्यादा रही. दूसरी चीज ये रही कि हमने बेल्जियम और स्पेन के खिलाफ निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता के आगे बढ़ने के साथ इसे जारी रखा."

Graham Reid, FIH Olympic Qualifiers
मुख्य कोच ग्राहम रीड

मेजबान टीम एक और दो नवंबर को वर्ल्ड नंबर-22 रूस का सामना करेगी. रीड ने कहा, "रूस के खिलाफ खेलने में परेशानी यह रहती है कि उनका बॉल पोजेशन काफी बेहतरीन होता है. उनसे गेंद छीनना मुश्किल होता है और हमे इसी पर नजर रखनी होगी. हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके खिलाफ हम अपना सर्वश्रेष्ठ दें. "

Intro:Body:

ओलंपिक क्वलीफायर से पहले टीम अच्छी निरंतरता दिखा रही है: ग्राहम रीड





भुवनेश्वर: भारतीय हॉकी टीम यहां होने वाले एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स से पहले शानदार फॉर्म में चल रही है और मुख्य कोच ग्राहम रीड का मानना है कि उनकी टीम के लिए सही दिशा में लगातार काम करना बहुत जरूरी है. इस साल भारतीय टीम ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने एफआईएच मेन्स सीरीज फाइनल्स, ओलंपिक टेस्ट इवेंट और बेल्जियम एवं स्पेन के खिलाफ हुए मुकाबलों में दमदार जीत दर्ज की है.



हॉकी इंडिया ने रीड के हवाले से बताया, "हमने बेल्जियम दौरे पर किए गए प्रदर्शन का आकलन किया है. हमने देखा कि उस दौरे पर हमने क्या चीजें सही कीं और किन चीजों में हमें अभी सुधार करने की आवश्यकता है. हमें अपने काम को सही दिशा में जारी रखने की जरूरत है."



वर्ल्ड नंबर-5 भारत ने बेल्जियम दौरे पर अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की. रीड ने कहा, "मेरे लिए दौरे पर सबसे अच्छी चीज ये रही कि जीपीएस नंबर बहुत अच्छे थे, जिसका मतलब है कि खिलाड़ियों की दौड़, कोशिश और तेजी पिछले साल हुए विश्व कप से भी ज्यादा रही. दूसरी चीज ये रही कि हमने बेल्जियम और स्पेन के खिलाफ निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता के आगे बढ़ने के साथ इसे जारी रखा."



मेजबान टीम एक और दो नवंबर को वर्ल्ड नंबर-22 रूस का सामना करेगी. रीड ने कहा, "रूस के खिलाफ खेलने में परेशानी यह रहती है कि उनका बॉल पोजेशन काफी बेहतरीन होता है. उनसे गेंद छीनना मुश्किल होता है और हमे इसी पर नजर रखनी होगी.  हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके खिलाफ हम अपना सर्वश्रेष्ठ दें. "


Conclusion:
Last Updated : Oct 17, 2019, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.