सिमडेगा: सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को पहले मैच में दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 3-1 से पराजित कर दिया. वहीं दूसरा मैच तेलंगाना और कर्नाटक के बीच खेला गया. मैच जीतने पर दिल्ली के खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे.
गुरुवार को खेले गए मैच में दिल्ली को आंध्र प्रदेश से अच्छी टक्कर मिली. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खिलाड़ियों की खूब हौसला अफजाई की. काफी संख्या में वहां दर्शक मौजूद थे. मैच का आनंद ले रहे थे. बता दें कि मैच के दौरान फ्री एंट्री है.
ये भी पढ़ें- भारत तैराकी ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट की मेजबानी करने पर कर रहा विचार
दिल्ली का पलड़ा भारी
मैच शुरू होने के साथ ही पूरे स्टेडियम का माहौल बदल गया. दर्शकों की मौजूदगी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा दिया. ज्ञात हो कि दिल्ली की टीम ने बुधवार को हुए पहले दिन के मैच में बंगाल को 6-0 से पराजित कर दिया था.