नई दिल्ली : रानी रामपाल की अगुवाई में भारतीय महिला हॉकी टीम रविवार को अर्जेंटीना के दौरे पर रवाना हो गयी जहां टीम कोविड-19 महामारी के कारण लगभग एक साल के विश्राम के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.
महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित नहीं की गयी और ऐसे में भारतीय टीम को बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में अभ्यास करके ही काम चलाना पड़ा.
भारतीय टीम को विश्व की नंबर दो टीम अर्जेंटीना के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला खेलनी है. ये मैच 26, 28, 30 और 31 जनवरी को खेले जाएंगे. इससे पहले भारतीय टीम अर्जेंटीना की जूनियर टीम और बी टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी.
-
Hockey India on Sunday named the 25-member Indian Women's Hockey squad for the Argentina Tour (Sr. Women).
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Visit https://t.co/5E1xBX3MuL to know more. #IndiaKaGame @IndiaSports @Media_SAI @CMO_Odisha @sports_odisha
">Hockey India on Sunday named the 25-member Indian Women's Hockey squad for the Argentina Tour (Sr. Women).
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 3, 2021
Visit https://t.co/5E1xBX3MuL to know more. #IndiaKaGame @IndiaSports @Media_SAI @CMO_Odisha @sports_odishaHockey India on Sunday named the 25-member Indian Women's Hockey squad for the Argentina Tour (Sr. Women).
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 3, 2021
Visit https://t.co/5E1xBX3MuL to know more. #IndiaKaGame @IndiaSports @Media_SAI @CMO_Odisha @sports_odisha
रानी ने टीम की रवानगी से पहले कहा, "फिर से दौरे पर जाना अच्छा लग रहा है. पिछले कुछ महीनों में हमने अपने खेल पर कड़ी मेहनत की है और अब समय आ गया है कि हम अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने कौशल का प्रदर्शन करें."
उन्होंने कहा, "इस समय अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलना थोड़ा भिन्न होगा क्योंकि हमें जैव सुरक्षित वातावरण में रहना होगा. टीम हालांकि मैदान पर लौटने को लेकर उत्साहित है."
हॉकी इंडिया और अर्जेंटीना के हॉकी संघ ने दोनों टीमों के लिए जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया है. भारतीय टीम एक होटल में ठहरेगी जहां खाने, टीम बैठकों आदि के लिये अलग से कमरे-हॉल होंगे.
पूरी टीम का रवानगी से 72 घंटे पहले कोविड-19 के लिये आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया.
हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा गया है कि अर्जेंटीना पहुंचने पर टीम को पृथकवास पर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन वह तब भी भारत और अर्जेंटीना की सरकारों के सुरक्षा और स्वास्थ्य उपायों का पालन करेगी.
भारतीय उप कप्तान और गोलकीपर सविता ने अर्जेंटीना दौरे की व्यवस्था करने के लिए हॉकी इंडिया और साई का आभार व्यक्त किया.
सविता ने कहा, "हमें प्रतिस्पर्धी लय में लौटने की सख्त जरूरत है क्योंकि ओलंपिक में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. हम अभ्यास सत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन किसी भी खिलाड़ी की अंतरराष्ट्रीय मैचों में असली परीक्षा होती है."