जींद (हरियाणा): झारखंड ने आयोजित 11वीं सब-जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल में झारखंड ने पेनल्टी शूटआउट के जरिए मेजबान हरियाणा को 3-1 से हराया. 60 मिनट के रेगुलेशन टाइम में कोई गोल नहीं हो सका.
उत्तर प्रदेश के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अपने प्रदर्शन की तरह, झारखंड के गोलकीपर दुगा मुंडा एक बार फिर नायक बनकर उभरे. उन्होंने अपने विरोधियों के तीन प्रयासों को बेकार किया जबकि झारखंड के लिए शूटआउट में असीम एक्का, दीपक सोरेंग और रोशन रीतिक लाकड़ा ने गोल किए.
ये भी पढ़े: अर्जेंटीना और जर्मनी दौरे से खेल को निखारने में मदद मिली : सविता
इससे पहले, उत्तर प्रदेश ने मणिपुर के खिलाफ 23-0 की शानदार जीत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
उप्र के लिए अंकित कुमार प्रजापति (7वें मिनट, 14वें, 30वें, 47वें, 49वें, 55वें) ने छह गोल किए जबकि नीतीश भारद्वाज ने पांच गोल किए. इसके अलावा फहद खान और अजित यादव ने तीन-तीन गोल किए.