सैंटियागो (चिली): भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके यहां प्रिंस ऑफ वेल्स कंट्री क्लब में चिली की सीनियर टीम को 3-2 से हराया.
फर्नांडा विल्लाग्रान ने 21वें मिनट में चिली को बढ़त दिलाई जिसके बाद दीपिका (39वें मिनट), संगीता कुमारी (45वें मिनट) और लालरिंडिकी (47वें मिनट) ने भारत की तरफ से गोल दागे. चिली की सिमोन अवेली ने 56वें मिनट में गोल किया लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाई.
भारत की इस दौरे में यह लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले उसने चिली की जूनियर टीम को दो मैचों में हराया था.
-
FT: 🇮🇳 3-2 🇨🇱
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Today's comeback by our Jr. #IndianEves against the Senior Chile Team is simply commendable! 🙌
Congratulations on the win. 🎉#IndiaKaGame #INDvCL pic.twitter.com/AydCtMROS2
">FT: 🇮🇳 3-2 🇨🇱
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 21, 2021
Today's comeback by our Jr. #IndianEves against the Senior Chile Team is simply commendable! 🙌
Congratulations on the win. 🎉#IndiaKaGame #INDvCL pic.twitter.com/AydCtMROS2FT: 🇮🇳 3-2 🇨🇱
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 21, 2021
Today's comeback by our Jr. #IndianEves against the Senior Chile Team is simply commendable! 🙌
Congratulations on the win. 🎉#IndiaKaGame #INDvCL pic.twitter.com/AydCtMROS2
भारत ने आक्रामक शुरुआत की और दो बार चिली के सर्किल में पहुंचा लेकिन गोल नहीं कर पाया. चिली को 10वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीयों ने इसका अच्छा बचाव किया.
रानी के गोल से महिला हॉकी टीम ने अर्जेंटीना की जूनियर टीम से मैच ड्रॉ खेला
चिली की टीम ने दूसरे क्वार्टर में दबदबा बनाया और इससे उसने 21वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए जिसमें से दूसरे पर विल्लाग्रान ने गोल किया.
भारत ने तीसरे क्वार्टर में अच्छी वापसी की और नौ मिनट के अंदर पांच पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए. इसका फायदा उठाकर दीपिका ने 39वें मिनट में टीम को बराबरी दिलाई. इसके बाद भारतीय टीम हावी हो गई और 45वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके बढ़त हासिल की. तब मारियाना कुजुर के ड्रैग फ्लिक को स्ट्राइकर संगीता ने डिफलेक्ट करके गोल में डाला था.
भारत ने इसके बाद भी दबाव बनाए रखा और इसका लाभ उठाकर लालरिंडिकी ने संगीता के पास पर गोल करके स्कोर 3-1 कर दिया. चिली ने अंतिम क्षणों में वापसी की कोशिश की लेकिन वह इस बीच एक गोल ही कर पाया.