ETV Bharat / sports

कोरोना महामारी के चलते नए तौर तरीकों के अनुसार ढल रही है भारतीय हॉकी टीमें

मनप्रीत सिंह ने कहा कि, 'समाजिक दूरी को सुनिश्चित करते हुए छोटे छोट समूहों में हमारे सत्र आयोजित किए गए हैं, लेकिन अब सबकुछ बदल गया है. मैदान में प्रवेश करने से पहले खिलाड़ी अब सैनिटाइजर से अपने हाथ को रगड़ते हैं.'

indian hockey team
indian hockey team
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 8:07 PM IST

बेंगलुरु: भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) सेंटरों में हॉकी पिचों पर फिर से अभ्यास करना शुरू कर दिया है.

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक घरों में रहने के बाद कप्तानों ने कहा कि सावधानीपूर्वक फिर से धीरे-धीरे अभ्यास करना शुरू कर दिया है.

Manpreet singh
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह

पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, "हम सभी पिछले दो महीनों से अपने हॉस्टल में कुछ बुनियादी फिटनेस अभ्यास कर रहे थे. हम पिच पर लौटते समय कठोर नहीं थे, लेकिन हम इसे धीरे-धीरे ले रहे हैं. हम अपने शरीर पर बहुत अधिक दबाव डाले बिना इसे एक बहुत ही आसान तरीके से कर रहे हैं."

उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि खिलाड़ी अब सामाजिक दूरी को लेकर काफी सतर्क हो गए हैं.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम
भारतीय पुरुष हॉकी टीम

कप्तान ने कहा, "समाजिक दूरी को सुनिश्चित करते हुए छोटे छोट समूहों में हमारे सत्र आयोजित किए गए हैं, लेकिन अब सबकुछ बदल गया है. मैदान में प्रवेश करने से पहले खिलाड़ी अब सैनिटाइजर से अपने हाथ को रगड़ते हैं. साथ ही वे अपना खुद का बोटल रखते हैं और ब्रेक के दौरान उसका इस्तेमाल करते हैं. वे इस बात को सुनिश्वित करते हैं कि वे किसी दूसरे के साथ इसे साझा न करें."

मनप्रीत ने कहा, "साथ ही हम नियमित तौर पर अपनी स्टिक की ग्रीप को बदलते हैं और हर सत्र के बाद हमारा तापमान रिकॉर्ड किया जाता है. यह हमारे लिए 'न्यू नॉर्मल' की तरह है और हमें इसे मानने की जरूरत है."

महिला टीम कर रही है बेसिक अभ्यास

रानी रामपाल
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी ने कहा कि कोच खिलाडिय़ों के लगातार संपर्क में थे. उन्होंने कहा, "पिछले सप्ताह अभ्यास शुरू होने के बाद से कोचों ने व्यक्तिगत तौर पर हमसे पूछा कि हम शारीरिक और मानसिक रूप से कैसा महसूस कर रहे हैं. सभी खिलाडिय़ों ने अपने अपने मसले उन्हें बताए और कोचिंग स्टाफ ने परिवार के बारे में भी पूछा. रानी ने कहा- हम बेसिक अभ्यास ही कर रहे हैं. शरीर पर अभी ज्यादा बोझ नहीं डाल रहे."

बेंगलुरु: भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) सेंटरों में हॉकी पिचों पर फिर से अभ्यास करना शुरू कर दिया है.

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक घरों में रहने के बाद कप्तानों ने कहा कि सावधानीपूर्वक फिर से धीरे-धीरे अभ्यास करना शुरू कर दिया है.

Manpreet singh
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह

पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, "हम सभी पिछले दो महीनों से अपने हॉस्टल में कुछ बुनियादी फिटनेस अभ्यास कर रहे थे. हम पिच पर लौटते समय कठोर नहीं थे, लेकिन हम इसे धीरे-धीरे ले रहे हैं. हम अपने शरीर पर बहुत अधिक दबाव डाले बिना इसे एक बहुत ही आसान तरीके से कर रहे हैं."

उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि खिलाड़ी अब सामाजिक दूरी को लेकर काफी सतर्क हो गए हैं.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम
भारतीय पुरुष हॉकी टीम

कप्तान ने कहा, "समाजिक दूरी को सुनिश्चित करते हुए छोटे छोट समूहों में हमारे सत्र आयोजित किए गए हैं, लेकिन अब सबकुछ बदल गया है. मैदान में प्रवेश करने से पहले खिलाड़ी अब सैनिटाइजर से अपने हाथ को रगड़ते हैं. साथ ही वे अपना खुद का बोटल रखते हैं और ब्रेक के दौरान उसका इस्तेमाल करते हैं. वे इस बात को सुनिश्वित करते हैं कि वे किसी दूसरे के साथ इसे साझा न करें."

मनप्रीत ने कहा, "साथ ही हम नियमित तौर पर अपनी स्टिक की ग्रीप को बदलते हैं और हर सत्र के बाद हमारा तापमान रिकॉर्ड किया जाता है. यह हमारे लिए 'न्यू नॉर्मल' की तरह है और हमें इसे मानने की जरूरत है."

महिला टीम कर रही है बेसिक अभ्यास

रानी रामपाल
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी ने कहा कि कोच खिलाडिय़ों के लगातार संपर्क में थे. उन्होंने कहा, "पिछले सप्ताह अभ्यास शुरू होने के बाद से कोचों ने व्यक्तिगत तौर पर हमसे पूछा कि हम शारीरिक और मानसिक रूप से कैसा महसूस कर रहे हैं. सभी खिलाडिय़ों ने अपने अपने मसले उन्हें बताए और कोचिंग स्टाफ ने परिवार के बारे में भी पूछा. रानी ने कहा- हम बेसिक अभ्यास ही कर रहे हैं. शरीर पर अभी ज्यादा बोझ नहीं डाल रहे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.