ETV Bharat / sports

Bundesliga: क्रूज ने लगातार 16वीं पेनल्टी को गोल में बदला - Bundesliga Football Tournamant news

जर्मनी के स्ट्राइकर क्रूज ने दूसरे हाफ की शुरुआत में पेनल्टी को गोल में बदलकर बुंदेसलीगा में हेन्स जोकिम एबेल के रिकॉर्ड की बराबरी की.

मैक्स क्रूज
मैक्स क्रूज
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 6:10 PM IST

बर्लिन : मैक्स क्रूज ने पेनल्टी किक पर लगातार 16वां गोल दागकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट के रिकॉर्ड की बराबरी की जिससे यूनियन बर्लिन ने आर्मीनिया बेलफेल्ड को 5-0 से शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें- KXIP ने शेयर की ड्रेसिंग रूम की भावुक वीडियो, गेल ने अपने टीममेट्स को दिया ऐसा संदेश

जर्मनी के स्ट्राइकर क्रूज ने दूसरे हाफ की शुरुआत में पेनल्टी को गोल में बदलकर बुंदेसलीगा में हेन्स जोकिम एबेल के रिकॉर्ड की बराबरी की. एबेल ने फोरच्यूना डसेलडोर्फ, बोकुम और शाल्के की ओर से 1973 से 1984 के बीच पेनल्टी पर लगातार 16 गोल दागे थे. बर्लिन की टीम की ओर से क्रूज के अलावा जापान के मिडफील्डर केइता एंडो, रोबर्ट एंड्रिच, शेराल्डो बेकर और सेड्रिक ट्यूचर्ट ने भी गोल दागे.

बर्लिन : मैक्स क्रूज ने पेनल्टी किक पर लगातार 16वां गोल दागकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट के रिकॉर्ड की बराबरी की जिससे यूनियन बर्लिन ने आर्मीनिया बेलफेल्ड को 5-0 से शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें- KXIP ने शेयर की ड्रेसिंग रूम की भावुक वीडियो, गेल ने अपने टीममेट्स को दिया ऐसा संदेश

जर्मनी के स्ट्राइकर क्रूज ने दूसरे हाफ की शुरुआत में पेनल्टी को गोल में बदलकर बुंदेसलीगा में हेन्स जोकिम एबेल के रिकॉर्ड की बराबरी की. एबेल ने फोरच्यूना डसेलडोर्फ, बोकुम और शाल्के की ओर से 1973 से 1984 के बीच पेनल्टी पर लगातार 16 गोल दागे थे. बर्लिन की टीम की ओर से क्रूज के अलावा जापान के मिडफील्डर केइता एंडो, रोबर्ट एंड्रिच, शेराल्डो बेकर और सेड्रिक ट्यूचर्ट ने भी गोल दागे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.