हैदराबाद : पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो शनिवार को अपनी टीम युवेंटस के साथ बेनेवेंटो नहीं जा रहा हैं, उनको आराम दिया गया है. इस बात की पुष्टि खुद युवेंटस के कोच एन्ड्रेया पिरलो ने की है.
-
📋✈️ The Bianconeri bound for #BeneventoJuve!#FinoAllaFine #ForzaJuve pic.twitter.com/TVlywRRvAo
— JuventusFC (@juventusfcen) November 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">📋✈️ The Bianconeri bound for #BeneventoJuve!#FinoAllaFine #ForzaJuve pic.twitter.com/TVlywRRvAo
— JuventusFC (@juventusfcen) November 27, 2020📋✈️ The Bianconeri bound for #BeneventoJuve!#FinoAllaFine #ForzaJuve pic.twitter.com/TVlywRRvAo
— JuventusFC (@juventusfcen) November 27, 2020
35 वर्षीय रोनाल्डो ने इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत की है और सात मैचों में नौ गोल दागे हैं. वे थकान के कारण इस ट्रिप का हिस्सा नहीं होंगे. पिरलो ने कहा, "इतने सारे गेम के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी थक चुके हैं और उनको आराम की जरूरत है. इसलिए उनको अगली ट्रिप के लिए आराम दिया गया है. ये प्लान पहले ही बन गया था कि वे बेनेवेंटो नहीं जाएंगे."
यह भी पढ़ें- खिलाड़ियों के वेतन में कटौती के बाद बार्सिलोना बचाएगा 122 मिलियन यूरो
नवंबर के शुरू होने के बाद रोनाल्डो ने युवेंटस और पुर्तगाल के लिए कुल आठ मैच खेले. सिर्फ मिलान के स्टार ज्लाटन इब्राहिमोविक (10) ने उनसे ज्यादा सिरी ए में गोल किए हैं. सिरी ए के टेबल में युवेंटस चौथे स्थान पर है.