ETV Bharat / sports

रोनाल्डो को मिली 'छुट्टी', युवेंटस के साथ अगली ट्रिप पर नहीं जाएंगे!

युवेंटस के कोच एन्ड्रेया पिरलो ने पुष्टि की है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो शनिवार को बेनेवेंटो नहीं जा रहे हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 1:31 PM IST

हैदराबाद : पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो शनिवार को अपनी टीम युवेंटस के साथ बेनेवेंटो नहीं जा रहा हैं, उनको आराम दिया गया है. इस बात की पुष्टि खुद युवेंटस के कोच एन्ड्रेया पिरलो ने की है.

35 वर्षीय रोनाल्डो ने इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत की है और सात मैचों में नौ गोल दागे हैं. वे थकान के कारण इस ट्रिप का हिस्सा नहीं होंगे. पिरलो ने कहा, "इतने सारे गेम के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी थक चुके हैं और उनको आराम की जरूरत है. इसलिए उनको अगली ट्रिप के लिए आराम दिया गया है. ये प्लान पहले ही बन गया था कि वे बेनेवेंटो नहीं जाएंगे."

यह भी पढ़ें- खिलाड़ियों के वेतन में कटौती के बाद बार्सिलोना बचाएगा 122 मिलियन यूरो

नवंबर के शुरू होने के बाद रोनाल्डो ने युवेंटस और पुर्तगाल के लिए कुल आठ मैच खेले. सिर्फ मिलान के स्टार ज्लाटन इब्राहिमोविक (10) ने उनसे ज्यादा सिरी ए में गोल किए हैं. सिरी ए के टेबल में युवेंटस चौथे स्थान पर है.

हैदराबाद : पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो शनिवार को अपनी टीम युवेंटस के साथ बेनेवेंटो नहीं जा रहा हैं, उनको आराम दिया गया है. इस बात की पुष्टि खुद युवेंटस के कोच एन्ड्रेया पिरलो ने की है.

35 वर्षीय रोनाल्डो ने इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत की है और सात मैचों में नौ गोल दागे हैं. वे थकान के कारण इस ट्रिप का हिस्सा नहीं होंगे. पिरलो ने कहा, "इतने सारे गेम के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी थक चुके हैं और उनको आराम की जरूरत है. इसलिए उनको अगली ट्रिप के लिए आराम दिया गया है. ये प्लान पहले ही बन गया था कि वे बेनेवेंटो नहीं जाएंगे."

यह भी पढ़ें- खिलाड़ियों के वेतन में कटौती के बाद बार्सिलोना बचाएगा 122 मिलियन यूरो

नवंबर के शुरू होने के बाद रोनाल्डो ने युवेंटस और पुर्तगाल के लिए कुल आठ मैच खेले. सिर्फ मिलान के स्टार ज्लाटन इब्राहिमोविक (10) ने उनसे ज्यादा सिरी ए में गोल किए हैं. सिरी ए के टेबल में युवेंटस चौथे स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.