मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 43 वर्षीय बैकहम फिलहाल, इंटर मियामी क्लब के मालिक हैं जो 2020 में लीग से जुड़ेगी. बैकहम अपने करियर में मैनेचस्टर युनाइटेड और रियल मेड्रिड जैसे शीर्ष क्लबों के लिए खेल चुके हैं.
LA Galaxy to unveil statue of David Beckham outside their stadium on March 2 https://t.co/civI4LwJNY
— NBC Sports Soccer (@NBCSportsSoccer) February 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LA Galaxy to unveil statue of David Beckham outside their stadium on March 2 https://t.co/civI4LwJNY
— NBC Sports Soccer (@NBCSportsSoccer) February 9, 2019LA Galaxy to unveil statue of David Beckham outside their stadium on March 2 https://t.co/civI4LwJNY
— NBC Sports Soccer (@NBCSportsSoccer) February 9, 2019
बैकहम एमएलएस के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका पुतला लगेगा. दो मार्च को शिकागो फायर के खिलाफ होने वाले गैलेक्सी के मैच से पहले डिग्निटी हेल्थ स्पोर्ट्स पार्क में पुतले का अनावरण किया जाएगा.
इंग्लैंड के लिए बैकहम ने कुल 115 मैच खेले. 2012-13 सीजन में फुटबाल से संन्यास लेने से पहले वह कुछ समय के लिए फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए भी खेले थे.