नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड (ओडीएल) और ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए जनवरी 2025 सत्र में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया सोमवार शाम से शुरू कर दी है. फिलहाल जनवरी सत्र में दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 रखी गई है.
इग्नू में 200 से ज्यादा कोर्स: इग्नू में साल में दो बार दाखिले होते हैं. एक बार जुलाई सत्र में और दूसरी बार जनवरी सत्र में. जून सत्र की दाखिला प्रक्रिया 31 अक्टूबर को खत्म हो गई थी. इसके बाद से दाखिले के इच्छुक लोगों को जनवरी सत्र की दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का इंतजार था. उल्लेखनीय है कि इग्नू में 200 से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स चलते हैं. इग्नू की ओर से आज शाम को ही अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करके जनवरी सत्र में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी है.
The Re-registration for the January, 2025 session for all ODL and Online programmes has commenced from 2nd December, 2024 to 31st January, 2025https://t.co/OQFGyt3140
— IGNOU (@OfficialIGNOU) December 2, 2024
इग्नू में डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्सेज: बता दें कि ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड कोर्सेज में पढ़ाई के लिए इग्नू द्वारा स्टडी मैटेरियल छात्र के घर पर भेजा जाता है. साथ ही उसे छात्र को रविवार के दिन संबंधित अध्ययन केंद्र पर क्लास करने का भी विकल्प दिया जाता है. जबकि ऑनलाइन कोर्सेज में सिर्फ छात्र इग्नू के यूट्यूब चैनल और स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से ही पढ़ाई कर सकते हैं. ऑनलाइन कोर्सेज के लिए इग्नू की तरफ से कोई भी स्टडी मैटेरियल उपलब्ध नहीं कराया जाता है. छात्र पढ़ाई के लिए स्टडी मैटेरियल ऑनलाइन ही ले सकते हैं.
आवेदन के लिए वेबसाईट्स: आवेदक ओडीएल कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जबकि ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए पोर्टल https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. नए आवेदक को एक नया पंजीकरण करना होगा, सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी और उस कार्यक्रम का चयन करना होगा.
आवेदक के लिए आवेदन जमा करने से पहले निर्देशों की पूरी तरह से समीक्षा करना महत्वपूर्ण है. बता दें कि विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में कार्यक्रम प्रदान करता है, कार्यक्रमों में मास्टर डिग्री, स्नातक डिग्री, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा, पीजी प्रमाणपत्र और प्रमाणपत्र कार्यक्रम और जागरूकता स्तर के कार्यक्रम शामिल हैं.
- प्रस्तावित कार्यक्रमों का विवरण नीचे दिए गए समर्थ पोर्टल लिंक से प्राप्त किया जा सकता है.
- https://ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/site/programmes.
- ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किए गए कार्यक्रमों के लिए विवरण:
- https://ignouiop.samarth.edu.in/index.php/site/programmes पर देखा जा सकता है.
- अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें. छात्र सेवा केंद्र: ssc@ignou.ac.in, 011-29572513, और 29572514
- छात्र पंजीकरण प्रभाग: csrc@ignou.ac.in, 011-29571301, 29571528
- या विश्वविद्यालय के कोई भी क्षेत्रीय केंद्र/अध्ययन केंद्र से संपर्क पैदा किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः
- दिल्ली में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलेंगी स्कूलों में कक्षाएं, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश
- छात्राओं से अनैतिक व्यवहार करने वाले शिक्षकों का सर्टिफिकेट रद्द हो!
- CBSE ने राजस्थान और दिल्ली के 27 स्कूलों को नोटिस जारी किया, देखें स्कूलों के नाम
- सीएम आतिशी ने रोहिणी में नए स्कूल का किया उद्घाटन, कहा- 'हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद'
- दिल्ली में नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया