ETV Bharat / sports

रेफरी को धक्का देने के मामले में फुटबॉलर पर लगा बैन - दक्षिण अफ्रीकी टीम

मिडफील्डर एम्फो मकोला पर मैच रेफरी को धक्का देने के मामले में छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया है.

एम्फो मकोला
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 11:22 PM IST

जोहान्सबर्ग: मैच रेफरी को धक्का देने के मामले में दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व सदस्य और केपटाउन के मिडफील्डर एम्फो मकोला पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 33 वर्षीय मिडफील्डर मकोला ने पिछले महीने एक लीग मैच के दौरान दोनों हाथों से रेफरी एबोंगजाइल टॉम को धक्का दिया था.

एम्फो मकोला
एम्फो मकोला

मकोला को रेड कार्ड दिए जाने के बजाय येलो कार्ड दिया गया. इसके बाद साथी खिलाड़ी उन्हें रेफरी से दूर ले गए.

मकोला पर लगा यह प्रतिबंध 15 नवंबर से लागू हो गया है. इस प्रतिबंध के बाद अगर केपटाउन सिटी 23 मई को होने वाले एफए कप फाइनल में पहुंचती है तो मकोला उस मैच में नहीं खेल पाएंगे.

जोहान्सबर्ग: मैच रेफरी को धक्का देने के मामले में दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व सदस्य और केपटाउन के मिडफील्डर एम्फो मकोला पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 33 वर्षीय मिडफील्डर मकोला ने पिछले महीने एक लीग मैच के दौरान दोनों हाथों से रेफरी एबोंगजाइल टॉम को धक्का दिया था.

एम्फो मकोला
एम्फो मकोला

मकोला को रेड कार्ड दिए जाने के बजाय येलो कार्ड दिया गया. इसके बाद साथी खिलाड़ी उन्हें रेफरी से दूर ले गए.

मकोला पर लगा यह प्रतिबंध 15 नवंबर से लागू हो गया है. इस प्रतिबंध के बाद अगर केपटाउन सिटी 23 मई को होने वाले एफए कप फाइनल में पहुंचती है तो मकोला उस मैच में नहीं खेल पाएंगे.

Intro:Body:

जोहान्सबर्ग: मैच रेफरी को धक्का देने के मामले में दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व सदस्य और केपटाउन के मिडफील्डर एम्फो मकोला पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है.



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 33 वर्षीय मिडफील्डर मकोला ने पिछले महीने एक लीग मैच के दौरान दोनों हाथों से रेफरी एबोंगजाइल टॉम को धक्का दिया था.



मकोला को रेड कार्ड दिए जाने के बजाय येलो कार्ड दिया गया. इसके बाद साथी खिलाड़ी उन्हें रेफरी से दूर ले गए.



मकोला पर लगा यह प्रतिबंध 15 नवंबर से लागू हो गया है. इस प्रतिबंध के बाद अगर केपटाउन सिटी 23 मई को होने वाले एफए कप फाइनल में पहुंचती है तो मकोला उस मैच में नहीं खेल पाएंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.