वॉशिंगटन : अमेरिकी अभियोजकों ने ये जानकारी दी है कि रोनाल्डो पर लगे दुष्कर्म के आरोप बेबुनियाद हैं. इटली के क्लब जुवेंतस से खेलने वाले स्टार खिलाड़ी पर कैथरीन मायरोगा नामक महिला ने आरोप लगाया था कि 2009 में लॉस वेगास के एक होटल में रोनाल्डो ने उनके साथ दुष्कर्म किया था.
एक एजेंसी के अनुसार, लॉस वेगास के अभियोजक ने कहा कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप को साबित नहीं किया जा सका है.
मायरोगा ने दावा किया कि उन्होंने 2010 में रोनाल्डो के साथ अदालत के बाहर समझौता किया था, लेकिन मीटू मुहिम के शुरू होने के बाद उन्होंने सबके सामने आने का निर्णय लिया.
Ashes 2019: पहली बार विश्व कप चैंपियन से भिड़ेगी टीम कंगारू, यहां पढ़ें एशेज सीरीज का रोमांचक इतिहास
इस समझौते में 375,000 डॉलर की रकम शामिल थी. वेगस पुलिस ने पिछले साल अगस्त में मायरोगा द्वारा रोनाल्डो पर लगाए गए अरोपों की जांच शुरू की थी, लेकिन कुछ समय बाद जांच को बंद कर दिया गया.