ओइरास: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मंगलवार को पुर्तगाल की टीम के साथ प्रशिक्षण लिया, क्योंकि देश के स्टार फॉरवर्ड ने COVID -19 से पूरी तरह से वापसी करने के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी करने को तैयार हैं.
रोनाल्डो अक्टूबर में कोरोनोवायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए थे और स्वीडन के खिलाफ UEFA नेशंस लीग में अपने देश के आखिरी मैच से चूक गए.
रविवार को इटली की सीरी ए में लाजियो के साथ युवेंटस के 1-1 से ड्रॉ के दौरान 35 वर्षीय रोनाल्डो के टखने में चोट लगी थी, लेकिन वो अपने आगामी मैचों के लिए पुर्तगाल टीम में शामिल हो गए हैं.
पुर्तगाल ग्रुप ए के शीर्ष पर फ्रांस के साथ 10 अंकों के साथ टाइ पर है वहीं उनके अभी दो मैच खेलने बाकी हैं.
बता दें कि चैंपियंस लीग में युवेंट्स और बार्सिलोना को एक ही ग्रुप में जगह दी गई थी जिसके बाद रोनाल्डो कोविड पॉजिटिव हो गए थे और वो मेसी के खिलाफ मैदान में उतरने से चूक गए थे.