ETV Bharat / sports

कोविड से निकलने के बाद पुर्तगाल के लिए मैदान में उतरे रोनाल्डो - COVID

रोनाल्डो अक्टूबर में कोरोनोवायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए थे और स्वीडन के खिलाफ UEFA नेशंस लीग में अपने देश के आखिरी मैच से चूक गए.

Ronaldo gears up for Portugal return after COVID-19 recovery
Ronaldo gears up for Portugal return after COVID-19 recovery
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 10:41 PM IST

ओइरास: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मंगलवार को पुर्तगाल की टीम के साथ प्रशिक्षण लिया, क्योंकि देश के स्टार फॉरवर्ड ने COVID -19 से पूरी तरह से वापसी करने के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी करने को तैयार हैं.

रोनाल्डो अक्टूबर में कोरोनोवायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए थे और स्वीडन के खिलाफ UEFA नेशंस लीग में अपने देश के आखिरी मैच से चूक गए.

Ronaldo gears up for Portugal return after COVID-19 recovery
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रविवार को इटली की सीरी ए में लाजियो के साथ युवेंटस के 1-1 से ड्रॉ के दौरान 35 वर्षीय रोनाल्डो के टखने में चोट लगी थी, लेकिन वो अपने आगामी मैचों के लिए पुर्तगाल टीम में शामिल हो गए हैं.
पुर्तगाल ग्रुप ए के शीर्ष पर फ्रांस के साथ 10 अंकों के साथ टाइ पर है वहीं उनके अभी दो मैच खेलने बाकी हैं.

बता दें कि चैंपियंस लीग में युवेंट्स और बार्सिलोना को एक ही ग्रुप में जगह दी गई थी जिसके बाद रोनाल्डो कोविड पॉजिटिव हो गए थे और वो मेसी के खिलाफ मैदान में उतरने से चूक गए थे.

ओइरास: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मंगलवार को पुर्तगाल की टीम के साथ प्रशिक्षण लिया, क्योंकि देश के स्टार फॉरवर्ड ने COVID -19 से पूरी तरह से वापसी करने के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी करने को तैयार हैं.

रोनाल्डो अक्टूबर में कोरोनोवायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए थे और स्वीडन के खिलाफ UEFA नेशंस लीग में अपने देश के आखिरी मैच से चूक गए.

Ronaldo gears up for Portugal return after COVID-19 recovery
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रविवार को इटली की सीरी ए में लाजियो के साथ युवेंटस के 1-1 से ड्रॉ के दौरान 35 वर्षीय रोनाल्डो के टखने में चोट लगी थी, लेकिन वो अपने आगामी मैचों के लिए पुर्तगाल टीम में शामिल हो गए हैं.
पुर्तगाल ग्रुप ए के शीर्ष पर फ्रांस के साथ 10 अंकों के साथ टाइ पर है वहीं उनके अभी दो मैच खेलने बाकी हैं.

बता दें कि चैंपियंस लीग में युवेंट्स और बार्सिलोना को एक ही ग्रुप में जगह दी गई थी जिसके बाद रोनाल्डो कोविड पॉजिटिव हो गए थे और वो मेसी के खिलाफ मैदान में उतरने से चूक गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.