हैदराबाद : इंटर मिलान के खिलाड़ी रोमेलु लुकाकु ने शुक्रवार को 2019/20 UEFA यूरोपा लीग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड अपने नाम किया. 27 वर्षीय लुकाकु ने ब्रूनो फर्नान्डिस और एवर बनेगा को पछाड़ कर इस अवॉर्ड का चौथा संस्करण जीत लिया है. इस खिताब की घोषणा न्योन में UEFA यूरोपा लीग ग्रुप स्टेज ड्रॉ के दौरान हुआ था.
पिछले सीजन उनके बेल्जियन के टीम मेट इडेन हजार्ड ने ये अवॉर्ड जीता था. लुकाकु ने इंटर के लिए खेले छह मैचों में हर मुकाबले में गोल किए. उन्होंने कुल 7 गोल किए और 2 असिस्ट किए.
इंटर मिलान के लिए लुकाकु ने अपना 2019/2020 का सीजन 34 गोल के साथ खत्म किया था. पिछले सीजन के 38 क्लब और यूरोपियन स्पोर्ट्स मीडिया द्वारा चुने गए 55 पत्रकारों और एक हर UEFA मेंबर एसोसिएशन से जुरी बनी है.
यह भी पढ़ें- क्या खत्म हो गया माही का जादू? आखिरी ओवर में टिके रहने के बावजूद मिलने लगी हार
जुरी मेंबर्स ने अपने तीन टॉप खिलाड़ियों के चुना. पहले को 5 प्वॉइंट्स मिले, दूसरे को तीन और तीसरे को एक प्वॉइंट मिला. कोच को अपनी ही टीम के खिलाड़ियों को चुनने का हक नहीं होता.