ETV Bharat / sports

ला लीगा के शीर्ष पर पहुंची रियाल सोसीदाद, मालोर्का को हराया

स्थानापन्न खिलाड़ी लोबेते डेढ़ साल से अधिक समय में पहली बार खचाखच भरे एनोएता स्टेडियम में दर्शकों के चहेते बन गए जब उन्होंने 90वें मिनट में विजयी गोल दागकर सोसीदाद को ला लीगा के शीर्ष पर पहुंचा दिया.

real sociedad vs mallorca: la liga
real sociedad vs mallorca: la liga
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 3:52 PM IST

बार्सीलोना: रियाल सोसीदाद ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए मैच के अंतिम लम्हों में 21 साल के जुलेन लोबेते के गोल की बदौलत मालोर्का को 1-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग में तीन अंक की बढ़त बना ली.

स्थानापन्न खिलाड़ी लोबेते डेढ़ साल से अधिक समय में पहली बार खचाखच भरे एनोएता स्टेडियम में दर्शकों के चहेते बन गए जब उन्होंने 90वें मिनट में विजयी गोल दागकर सोसीदाद को ला लीगा के शीर्ष पर पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने की बड़ी भूल या इच्छा से किया डु प्लेसी, ताहिर का बहिष्कर, स्टेन ने किया खुलासा

लोबेतो को 66वें मिनट में मैदान पर उतारा गया था क्योंकि टीम गोल करने के मौके नहीं बना पा रही थी.

मौजूदा सत्र में सोसीदाद ने अब तक सिर्फ एक मुकाबला गंवाया है जब उसे अगस्त में बार्सीलोना के खिलाफ अपने पहले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

लेवांते और गेटाफे का मुकाबला शनिवार को गोल रहित ड्रॉ छूटा. इन दोनों टीमों के अलावा ला लीगा की सभी टीमें मौजूदा सत्र में जीत का खाता खोल चुकी हैं.

बार्सीलोना: रियाल सोसीदाद ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए मैच के अंतिम लम्हों में 21 साल के जुलेन लोबेते के गोल की बदौलत मालोर्का को 1-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग में तीन अंक की बढ़त बना ली.

स्थानापन्न खिलाड़ी लोबेते डेढ़ साल से अधिक समय में पहली बार खचाखच भरे एनोएता स्टेडियम में दर्शकों के चहेते बन गए जब उन्होंने 90वें मिनट में विजयी गोल दागकर सोसीदाद को ला लीगा के शीर्ष पर पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने की बड़ी भूल या इच्छा से किया डु प्लेसी, ताहिर का बहिष्कर, स्टेन ने किया खुलासा

लोबेतो को 66वें मिनट में मैदान पर उतारा गया था क्योंकि टीम गोल करने के मौके नहीं बना पा रही थी.

मौजूदा सत्र में सोसीदाद ने अब तक सिर्फ एक मुकाबला गंवाया है जब उसे अगस्त में बार्सीलोना के खिलाफ अपने पहले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

लेवांते और गेटाफे का मुकाबला शनिवार को गोल रहित ड्रॉ छूटा. इन दोनों टीमों के अलावा ला लीगा की सभी टीमें मौजूदा सत्र में जीत का खाता खोल चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.