मेड्रिड: स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने लीग के एक मुकाबले में रियल सोसियादाद को 3-1 से हरा दिया. मैड्रिड की इस जीत में क्रोएशियाई मिडफील्डर लुका मोड्रिक का अहम योगदान रहा, जिन्होंने दो असिस्ट और गोल किया.
शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में विलियम जोस ने पहले मिनट में ही गोल करके सोसियादाद को 1-0 से आगे कर दिया.
लेकिन फ्रांसिसी स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने मोड्रिक की मदद से गोल दागकर मैड्रिड को 1-1 की बराबरी दिला दी.
मेजबान मैड्रिड का दूसरा गोल हाफ टाइम के बाद आया. मैड्रिड के लिए यह गोल मोड्रिक के असिस्ट पर फेड्रिको वालवेर्दे ने किया.
मैच में 2-1 की बढ़त लेने के बाद मोड्रिक ने 74वें मिनट में भी गोल करके मैड्रिड को 3-1 की जीत दिला दी.
इस हार के बाद सोसियादाद की टीम 14 मैचों में 23 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है जबकि मैड्रिड 28 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. एफसी बार्सिलोना भी इतने ही अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद है.