लिवरपूल: मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के सातवें दौर के मैच में एवर्टन के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद सिटी की टीम 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बरकरार है जबकि एवर्टन सात अंकों के साथ 15वें पायादन पर खिसक गया है.
एवर्टन के लिए मैच की शुरुआत बेहद खराब रही और विंगर थियो वॉलकॉट को चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा.
सिटी ने बढ़त बनाने में ज्यादा समय नहीं लिया. 24वें मिनट में स्ट्राइकर गेर्बियल जेसुस ने गोल करके स्कोर 1-0 कर दिया.उन्हें सर्जियो अगुएरो के स्थान पर इस मुकाबले में मौका दिया गया था.
-
Boy, we needed that! 🙌
— Manchester City (@ManCity) September 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🍬 1-3 🔵 #EVEMCI #ManCity
">Boy, we needed that! 🙌
— Manchester City (@ManCity) September 28, 2019
🍬 1-3 🔵 #EVEMCI #ManCityBoy, we needed that! 🙌
— Manchester City (@ManCity) September 28, 2019
🍬 1-3 🔵 #EVEMCI #ManCity
एवर्टन ने भी बराबरी करने में ज्यादा समय नहीं लिया. 33वें मिनट में स्ट्राइकर काल्वर्ट-लेविन ने शानदार गोल करके मेजबान टीम की वापसी कराई.
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. सिटी ने अधिक समय तक गेंद पर नियंत्रण रखा, लेकिन एवर्टन ने भी काउंटर अटैक किए.
हालांकि, 71वें मिनट में सिटी को सफलता मिली और रियाद महारेज ने गोल करके अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया. 84वें मिनट में रहीम स्टर्लिग ने मौके का फायदा उठाया और गोल करके सिटी की जीत सुनिश्चित कर दी.
पहले पायदान पर मौजूद लिवरपूल और सिटी में फिलहाल, पांच अंकों का अंतर है.