नई दिल्ली :बजाज ने दावा किया कि ओडिशा सरकार ने पहले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजन की अनुमति दे दी थी लेकिन बाद में एआईएफएफ के दबाव में अनुमति वापिस ले ली.
फुटबॉल संघ और सरकार के बीच फंसा मिनर्वा पंजाब एफसी - afc cup 2019
मिनर्वा पंजाब के मालिक रंजीत बजाज ने कहा कि एक मई को होने वाले एएफसी कप मैच के आयोजन के लिए वेन्यू नहीं मिलने के कारण वह क्लब बंद करने की सोच रहे हैं. मिनर्वा को ग्रुप ई के मैच में नेपाल के मनांग मार्शियांगडी क्लब से खेलना है.
नई दिल्ली :बजाज ने दावा किया कि ओडिशा सरकार ने पहले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजन की अनुमति दे दी थी लेकिन बाद में एआईएफएफ के दबाव में अनुमति वापिस ले ली.
नई दिल्ली : मिनर्वा पंजाब के मालिक रंजीत बजाज ने कहा कि एक मई को होने वाले एएफसी कप मैच के आयोजन के लिए वेन्यू नहीं मिलने के कारण वह क्लब बंद करने की सोच रहे हैं. मिनर्वा को ग्रुप ई के मैच में नेपाल के मनांग मार्शियांगडी क्लब से खेलना है. बजाज ने दावा किया कि ओडिशा सरकार ने पहले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजन की अनुमति दे दी थी लेकिन बाद में एआईएफएफ के दबाव में अनुमति वापिस ले ली.
एआईएफएफ ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उसका इस मसले से कोई मतलब नहीं है क्योंकि स्टेडियम ओडिशा सरकार का है. बजाज ने कहा, 'हम क्लब बंद करने की सोच रहे हैं. ऐसे देश में खेलने का क्या फायदा जब राष्ट्रीय महासंघ क्लबों को सेबोटेज करने की कोशिश कर रहा हो. ओडिशा के मुख्यमंत्री से अनुमति मिलने के बाद एआईएफएफ ने अनुमति देने से इनकार कर दिया.
इन सभी समस्याओं को देखते हुए मिनर्वा पंजाब कल्ब के मालिक रंजीत बजाज. इस तरह से कल्ब के बंद होने से भारतीय फूटबॉल पर भी काफी असर पड़ेगा.
Conclusion: