ETV Bharat / sports

जावी के इस ऑल टाइम रिकॉर्ड को तोड़ने जा रहे हैं मेसी, देखिए VIDEO - लियोनल मेसी

मेसी एक ऐसे गोल स्कोरर हैं जिन्होंने अपने क्लब के लिए 34 ट्रॉफियां जीती वहीं व्यक्तिगत रूप से, छह बैलन डी ओर अपने नाम कर चुके हैं.

Messi set to break Xavi's all-time Barcelona appearance record
Messi set to break Xavi's all-time Barcelona appearance record
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:51 AM IST

बार्सिलोना: लियोनल मेसी इस सप्ताह के अंत में बार्सिलोना के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले खेले जाने वाले खिलाड़ी के तौर पर जावी हर्नांडेस के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

इसके पहले, 17 वर्षीय लियोनल मेसी ने 16 अक्टूबर, 2004 को एस्पेनयोल के खिलाफ अपने प्रो करियर की शुरुआत की थी जब वो एक विकल्प के रूप में टीम से जोड़े गए थे.

क्लब में अपने 17 साल के करियर में, मेसी ने 460 से अधिक गोल किए हैं, जिसमें चैंपियंस लीग में 110 से अधिक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने

उन्होंने 1 मई 2005 को अल्बासेटे के खिलाफ अपना पहला गोल किया था, जहां उन्हें एक अन्य फुटबॉल दिग्गज रोनाल्डिन्हो द्वारा असिस्ट किया गया था.

मेसी एक ऐसे गोल स्कोरर हैं जिन्होंने अपने क्लब के लिए 34 ट्रॉफियां जीती वहीं व्यक्तिगत रूप से, छह बैलन डी ओर अपने नाम कर चुके हैं.

इसके अलावा मेसी ला लीगा इतिहास में सबसे ज्यादा गोल, असिस्ट और हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

इन सबके बावजूद मेसी धीमे होने के कोई संकेत नहीं दिखा रहे हैं लेकिन फिलहाल उनके क्लब के साथ बने रहने में संदेह है.

बार्सिलोना: लियोनल मेसी इस सप्ताह के अंत में बार्सिलोना के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले खेले जाने वाले खिलाड़ी के तौर पर जावी हर्नांडेस के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

इसके पहले, 17 वर्षीय लियोनल मेसी ने 16 अक्टूबर, 2004 को एस्पेनयोल के खिलाफ अपने प्रो करियर की शुरुआत की थी जब वो एक विकल्प के रूप में टीम से जोड़े गए थे.

क्लब में अपने 17 साल के करियर में, मेसी ने 460 से अधिक गोल किए हैं, जिसमें चैंपियंस लीग में 110 से अधिक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने

उन्होंने 1 मई 2005 को अल्बासेटे के खिलाफ अपना पहला गोल किया था, जहां उन्हें एक अन्य फुटबॉल दिग्गज रोनाल्डिन्हो द्वारा असिस्ट किया गया था.

मेसी एक ऐसे गोल स्कोरर हैं जिन्होंने अपने क्लब के लिए 34 ट्रॉफियां जीती वहीं व्यक्तिगत रूप से, छह बैलन डी ओर अपने नाम कर चुके हैं.

इसके अलावा मेसी ला लीगा इतिहास में सबसे ज्यादा गोल, असिस्ट और हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

इन सबके बावजूद मेसी धीमे होने के कोई संकेत नहीं दिखा रहे हैं लेकिन फिलहाल उनके क्लब के साथ बने रहने में संदेह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.