ETV Bharat / sports

फुटबॉल: रेशफॉर्ड, साका फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स से बाहर - मार्कस रेशफॉर्ड

23 साल के रेशफॉर्ड पैर की चोट के बावजूद गैरेथ साउथगेट की टीम से जुड़े थे, लेकिन अब वो मैनचेस्टर युनाइटेड लौटेंगे. 19 वर्षीय साका हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टीम से नहीं जुड़ पाए हैं.

marcus Rashford, bukayo saka out of World Cup qualifiers
marcus Rashford, bukayo saka out of World Cup qualifiers
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 8:52 AM IST

लंदन: इंग्लैंड फुटबॉल टीम के फॉरवर्ड मार्कस रेशफॉर्ड और विंगर बुकायो साका अल्बेनिया और पोलैंड के खिलाफ होने वाले आगामी विश्व कप क्वालीफायर्स मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर युनाइटेड के फॉरवर्ड रेशफॉर्ड ने इंग्लैंड के लिए अब तक 40 और आर्सेनल के विंगर साका ने चार मैच खेले हैं. ये दोनों खिलाड़ी गुरुवार को सेन मारिनो के खिलाफ मिली 5-0 जीत में भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं थे.

23 साल के रेशफॉर्ड पैर की चोट के बावजूद गैरेथ साउथगेट की टीम से जुड़े थे, लेकिन अब वो मैनचेस्टर युनाइटेड लौटेंगे. 19 वर्षीय साका हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टीम से नहीं जुड़ पाए हैं.

marcus Rashford, bukayo saka out of World Cup qualifiers
बुकायो साका

इंग्लैंड को विश्व कप क्वालीफायर्स में अपना अगला मुकाबला रविवार को अल्बेनिया के खिलाफ खेलना है. इसके बाद टीम बुधवार को वेम्बले में पोलैंड की मेजबानी करेगी.

ये भी पढ़ें- प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का लगातार आना भारतीय फुटबॉल टीम को परिभाषित करती है: झिंगन

इससे पहले इटली ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में उत्तरी आयरलैंड को 2 - 0 से हरा दिया.

इटली रूस में हुए 2018 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी और ऐसा छह दशक में पहली बार हुआ था.

अब इतालवी टीम को रविवार को बुल्गारिया से और तीन दिन बाद लिथुआनिया से खेलना है. बुल्गारिया और उत्तरी आयरलैंड का मैच बुधवार को होगा.

स्विटजरलैंड ने ग्रुप सी के मैच में बुल्गारिया को 3 - 1 से हराया.

लंदन: इंग्लैंड फुटबॉल टीम के फॉरवर्ड मार्कस रेशफॉर्ड और विंगर बुकायो साका अल्बेनिया और पोलैंड के खिलाफ होने वाले आगामी विश्व कप क्वालीफायर्स मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर युनाइटेड के फॉरवर्ड रेशफॉर्ड ने इंग्लैंड के लिए अब तक 40 और आर्सेनल के विंगर साका ने चार मैच खेले हैं. ये दोनों खिलाड़ी गुरुवार को सेन मारिनो के खिलाफ मिली 5-0 जीत में भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं थे.

23 साल के रेशफॉर्ड पैर की चोट के बावजूद गैरेथ साउथगेट की टीम से जुड़े थे, लेकिन अब वो मैनचेस्टर युनाइटेड लौटेंगे. 19 वर्षीय साका हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टीम से नहीं जुड़ पाए हैं.

marcus Rashford, bukayo saka out of World Cup qualifiers
बुकायो साका

इंग्लैंड को विश्व कप क्वालीफायर्स में अपना अगला मुकाबला रविवार को अल्बेनिया के खिलाफ खेलना है. इसके बाद टीम बुधवार को वेम्बले में पोलैंड की मेजबानी करेगी.

ये भी पढ़ें- प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का लगातार आना भारतीय फुटबॉल टीम को परिभाषित करती है: झिंगन

इससे पहले इटली ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में उत्तरी आयरलैंड को 2 - 0 से हरा दिया.

इटली रूस में हुए 2018 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी और ऐसा छह दशक में पहली बार हुआ था.

अब इतालवी टीम को रविवार को बुल्गारिया से और तीन दिन बाद लिथुआनिया से खेलना है. बुल्गारिया और उत्तरी आयरलैंड का मैच बुधवार को होगा.

स्विटजरलैंड ने ग्रुप सी के मैच में बुल्गारिया को 3 - 1 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.