ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर सिटी का शूटआउट में हार, लीग कप में 4 साल की बादशाहत खत्म

मैनचेस्टर सिटी की इंग्लिश लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट में पिछले चार साल से चली आ रही बादशाहत बुधवार को वेस्ट हैम से पेनल्टी शूटआउट में मिली हार के साथ समाप्त हो गई.

खेल समाचार  Sports News  मैनचेस्टर सिटी  लीग कप  फुटबॉल टूर्नामेंट  manchester city  league cup  football tournament
Football Tournament
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 12:04 PM IST

मैनचेस्टर: मैनचेस्टर सिटी की इंग्लिश लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट में पिछले चार साल से चली आ रही बादशाहत बुधवार को खत्म हो गई. दरअसल, मैनचेस्टर सिटी वेस्ट हैम से पेनल्टी शूटआउट में हार गई, जिसके चलते यह कारनामा हुआ.

वेस्ट हैम ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल का यह मैच 5-3 से जीता. दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल करने में असफल रही थी, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. फिल फोडन ने सिटी की तरफ पहली पेनल्टी ली, लेकिन उनका शॉट बाहर चला गया. टीम को यह महंगा पड़ा, क्योंकि वेस्ट हैम ने अपनी सभी पेनल्टी को गोल में बदला.

यह भी पढ़ें: Women Boxing: हरियाणा की बॉक्सर को हराकर तेलंगाना की निखत जरीन बनीं नेशनल चैंपियन

सिटी की लीग कप में पांच साल में यह पहली हार है. उसने साल 2017-18 से हर सत्र में इस टूर्नामेंट में खिताब जीता था. इस बीच लिवरपूल, टोटैनहैम और लीस्टर सिटी ने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. चेल्सी और आर्सनल पहले ही अंतिम आठ में पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कभी PAK को भी मिली थी शर्मनाक हार, 18-0 से भारत की महिला टीम ने रौंदा था

लिवरपूल ने ताकुमी मिनामिनो और डिवोक ओर्गी के दूसरे हॉफ में किए गए गोल की मदद से दूसरी डिवीजन की टीम प्रेस्टन को 2-0 से हराया. लीस्टर ने ब्राइटन को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित किया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं. टोटैनहैम ने लुकास मोरा के गोल से बर्नली को 1-0 से हराया, जबकि ब्रेंटफोर्ड ने इवान टोनी के शानदार खेल से स्टोक को 2-1 से पराजित किया.

मैनचेस्टर: मैनचेस्टर सिटी की इंग्लिश लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट में पिछले चार साल से चली आ रही बादशाहत बुधवार को खत्म हो गई. दरअसल, मैनचेस्टर सिटी वेस्ट हैम से पेनल्टी शूटआउट में हार गई, जिसके चलते यह कारनामा हुआ.

वेस्ट हैम ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल का यह मैच 5-3 से जीता. दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल करने में असफल रही थी, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. फिल फोडन ने सिटी की तरफ पहली पेनल्टी ली, लेकिन उनका शॉट बाहर चला गया. टीम को यह महंगा पड़ा, क्योंकि वेस्ट हैम ने अपनी सभी पेनल्टी को गोल में बदला.

यह भी पढ़ें: Women Boxing: हरियाणा की बॉक्सर को हराकर तेलंगाना की निखत जरीन बनीं नेशनल चैंपियन

सिटी की लीग कप में पांच साल में यह पहली हार है. उसने साल 2017-18 से हर सत्र में इस टूर्नामेंट में खिताब जीता था. इस बीच लिवरपूल, टोटैनहैम और लीस्टर सिटी ने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. चेल्सी और आर्सनल पहले ही अंतिम आठ में पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कभी PAK को भी मिली थी शर्मनाक हार, 18-0 से भारत की महिला टीम ने रौंदा था

लिवरपूल ने ताकुमी मिनामिनो और डिवोक ओर्गी के दूसरे हॉफ में किए गए गोल की मदद से दूसरी डिवीजन की टीम प्रेस्टन को 2-0 से हराया. लीस्टर ने ब्राइटन को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित किया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं. टोटैनहैम ने लुकास मोरा के गोल से बर्नली को 1-0 से हराया, जबकि ब्रेंटफोर्ड ने इवान टोनी के शानदार खेल से स्टोक को 2-1 से पराजित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.