मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब मैनचेस्टर सिटी ने अनुभवी गोलकीपर स्कॉट कार्सन का लोन पर जारी करार साल और आगे बढ़ा दिया है.
मैनचेस्टर सिटी ने एक बयान में बताया कि वो पिछले सीजन में क्लब से जुड़े थे, लेकिन उन्होंने अब तक फर्स्ट टीम के लिए नहीं खेला है.
34 साल के कार्सन इससे पहले 12 महीने तक एडर्सन क्लब के साथ थे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए चार मैच खेले हैं. इसके अलावा वो लिवरपूल और तुर्की के क्लब बर्सास्पोर के लिए भी खेल चुके हैं.
मैनचेस्टर सिटी से जुड़ने से पहले वो चार सीजन तक प्राइड पार्क की टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 150 मैच खेले हैं.
![manchester city extends contract with Scott carson](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8493571_ngcgr.jpg)
बता दें कि मैचेस्टर सिटी का चैंपियंस लीग क्वॉर्टरफाइनल में लियोन से सामना हुआ था जहां उनको 3-1 से हार कर लीग से बाहर होना पड़ा. जिसके बाद अब उनका पूरा ध्यान इपीएल पर होगा.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, लियोन ने शनिवार को यहां खेले गए मैच के 23वें मिनट में मैक्सवेल कॉर्नेट की गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त हासिल की.
इसके बाद मैनचेस्टर सिटी ने पहले हाफ में बराबरी की बहुत कोशिश की. लेकिन हाफ टाइम तक वह एक गोल से पीछे ही रही.दूसरे हाफ में सिटी के रहीम स्टलिर्ंग के पास की बदौलत केविन डि ब्रूइन ने 69वें मिनट में गोल दागकर टीम को बराबरी दिला दी. हालांकि इसके 10 मिनट बाद बतौर सब्सटिट्यूट मैदान पर आए मौसा डेंबेले ने दूसरा गोल करते हुए लियोन को दोबारा बढ़त दी.
इस गोल के आठ मिनट बाद डेंबेले ने मैच का दूसरा गोल किया और टीम की जीत तय कर दी. मैनचेस्टर सिटी ने वापसी की बहुत कोशिश की. लेकिन टीम को आखिरकार हार का मुंह देखना पड़ा.