नई दिल्ली : एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि फिलहाल महासंघ की सर्वोच्च प्राथमिकता उसी समय (अगस्त के पहले सप्ताह) अंडर-16 टीम के लिए राष्ट्रीय शिविर शुरू करने की है. इस टीम को नवंबर में बहरीन में एक टूर्नामेंट में भाग लेना है.
सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के बारे में दास ने कहा कि शिविर का आयोजन संभवत: सितंबर में भुवनेश्वर में होगा क्योंकि ओडिशा की राजधानी को अक्टूबर और नवंबर में भारत के दो विश्व कप क्वालीफायर मैचों की मेजबानी करनी है. दास ने एआईएफएफ से कहा, ''हमारी पहली प्राथमिकता अंडर-16 टीम की शिविर शुरू करना है क्योंकि उन्हें नवंबर में एक टूर्नामेंट में भाग लेना है. हम इस तथ्य से भी अवगत हैं कि अंडर-17 विश्व कप टीम को अपनी तैयारी शुरू करनी होगी. हमारी योजना अगस्त के पहले सप्ताह तक दोनों टीमों के लिए शिविर शुरू करने की हैं.''
सीनियर टीम के लिए स्थल तय है लेकिन अंडर-16 और अंडर-17 महिला टीम के शिविर के लिए कोरोना वायरस महामाारी के कारण एआईएफएफ को राज्य सरकार पर निर्भर रहना होगा. दास ने कहा, ''हम विभिन्न राज्य सरकारों और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के साथ बातचीत कर रहे हैं. कुछ राज्यों में कोविड-19 से जुड़े नियम काफी कठोर हैं. हम ऐसा स्थल चाहेंगे जो हमारे लिए सुविधाजनक हो. उम्मीद है, अगले एक सप्ताह में हम शिविरों के लिए तारीख तय कर लेंगे.''
एआईएफएफ के शीर्ष पदाधिकारी ने कहा कि महासंघ ने अपनी विभिन्न टीमों के लिए बहुत सारी गतिविधियों की योजना बनाई है लेकिन महामारी के कारण वह संभव नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा, ''महामारी चिंता का कारण है, यह टीमों की तैयारी को प्रभावित कर रही है. हमारे पास अनुभव हासिल करने के लिए बहुत सारे दौरे की योजना थी लेकिन उसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं.''