ETV Bharat / sports

लिवरपूल ने थियागो के साथ किया करार

लिवरपूल ने इस बात की जानकारी दी है कि स्पेन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थियागो अल्सांट्रा ने कल्ब के साथ चार साल का करार किया है.

थियागो
थियागो
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 10:24 PM IST

लंदन: इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईपीएल) की मौजूदा विजेता लिवरपूल ने थियागो अल्सांट्रा के साथ करार पूरा कर लिया है. थियागो जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख से लिवरपूल में आ रहे हैं.

क्लब ने बयान में कहा, "स्पेन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने इंग्लिश क्लब के साथ लंबा करार किया है और वो इस ट्रांसफर विंडो में क्लब में आने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले कोस्टास सिमिकास अगस्त में टीम के साथ आए थे."

लिवरपूल की वेबसाइट ने थियागो के हवाले से लिखा है, "ये शानदार एहसास है. मैं लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहा था. मैं यहां आकर काफी खुश हूं."

मिडफील्डर थियागो अल्सांट्रा
मिडफील्डर थियागो अल्सांट्रा

उन्होंने कहा, "जब साल बीतते हैं, आप जितना हो सके जीतना चाहते हो और जब आप जीतते हो तो आप और ज्यादा जीतना चाहते हो. मुझे लगता है कि मैं जो हूं वो ये क्लब बहुत अच्छे से बताता है. मैं सभी लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं, ज्यादा से ज्यादा ट्रॉफी जीतना चाहता हूं."

रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 वर्षीय थियागो ने चार साल के लिए 20 मिलियन यूरो में इंग्लिश टीम के साथ करार किया है.

थियागो अल्सांट्रा
थियागो अल्सांट्रा

थियागो ने जर्मनी में रहे हुए सात बुंडेसलीगा खिताब, चार जर्मन कप, क्लब विश्व कप और पिछले महीने लिस्बन में हुए चैंपियंस लीग की ट्रॉफी जीती हैं.

लंदन: इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईपीएल) की मौजूदा विजेता लिवरपूल ने थियागो अल्सांट्रा के साथ करार पूरा कर लिया है. थियागो जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख से लिवरपूल में आ रहे हैं.

क्लब ने बयान में कहा, "स्पेन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने इंग्लिश क्लब के साथ लंबा करार किया है और वो इस ट्रांसफर विंडो में क्लब में आने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले कोस्टास सिमिकास अगस्त में टीम के साथ आए थे."

लिवरपूल की वेबसाइट ने थियागो के हवाले से लिखा है, "ये शानदार एहसास है. मैं लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहा था. मैं यहां आकर काफी खुश हूं."

मिडफील्डर थियागो अल्सांट्रा
मिडफील्डर थियागो अल्सांट्रा

उन्होंने कहा, "जब साल बीतते हैं, आप जितना हो सके जीतना चाहते हो और जब आप जीतते हो तो आप और ज्यादा जीतना चाहते हो. मुझे लगता है कि मैं जो हूं वो ये क्लब बहुत अच्छे से बताता है. मैं सभी लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं, ज्यादा से ज्यादा ट्रॉफी जीतना चाहता हूं."

रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 वर्षीय थियागो ने चार साल के लिए 20 मिलियन यूरो में इंग्लिश टीम के साथ करार किया है.

थियागो अल्सांट्रा
थियागो अल्सांट्रा

थियागो ने जर्मनी में रहे हुए सात बुंडेसलीगा खिताब, चार जर्मन कप, क्लब विश्व कप और पिछले महीने लिस्बन में हुए चैंपियंस लीग की ट्रॉफी जीती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.