ETV Bharat / sports

क्या बार्सिलोना छोड़ अब PSG ओर की ओर चल देंगे मेसी? - Lionel Messi barcelona

33 वर्षीय मेसी का इस सीजन बार्सिलोना के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा. पहले आई रिपोर्ट्स की मानें तो इस अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर को मैनचेस्टर सिटी और पीएसजी अपने क्लब से जोड़ना चाहते हैं.

Lionel Messi
Lionel Messi
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 7:09 AM IST

पैरिस : मीडिया रिपोर्ट्स में हाल ही में इस बात का जिक्र किया गया था कि बार्सिलोना के कप्तान लियोलेल मेसी अपनी टीम के काफी खुश हैं और उसी टीम में रहेंगे लेकिन अब फ्रांस की एक मैगजीन ने इशारा इस ओर किया है कि मेसी पीएसजी में जा सकते हैं. 'फ्रांस फुटबॉल' के कवर पेज पर मेसी की पीएसजी की जर्सी में तस्वीर छापी गई है.

फ्रांस की मैगजीन में मेसी की फोटो
फ्रांस की मैगजीन में मेसी की फोटो

33 वर्षीय मेसी का इस सीजन बार्सिलोना के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा. पहले आई रिपोर्ट्स की मानें तो इस अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर को मैनचेस्टर सिटी और पीएसजी अपने क्लब से जोड़ना चाहते हैं. अफवाह ये भी थी कि मेसी एक बार फिर पेप गार्डियोला के साथ काम करना चाहते हैं. इनता ही नहीं, ये भी कहा जा रहा है कि ब्राजील के स्टार नेमार भी इन कोशिशों में लगे हैं कि मेसी उनके क्लब में आ जाएं.

हाल ही में मेसी का कॉन्ट्रैक्ट एक स्पैनिश आउटलेट द्वारा लीग कर दिया गया था. उसमें इस बात का जिक्र था कि मेसी इतिहास के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें- SG गेंद से प्रभावित नहीं दिखे अश्विन, इस बात की शिकायत की

ये देखना दिलचस्प होगा कि मेसी पीएसजी के खिलाफ चैंपियंस लीग के राउंड 16 मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं. छह बार के बैलन डी ऑर मेसी हाल ही में बेस्ट फुटबॉलर ऑफ द डेकेड भी बने थे.

पैरिस : मीडिया रिपोर्ट्स में हाल ही में इस बात का जिक्र किया गया था कि बार्सिलोना के कप्तान लियोलेल मेसी अपनी टीम के काफी खुश हैं और उसी टीम में रहेंगे लेकिन अब फ्रांस की एक मैगजीन ने इशारा इस ओर किया है कि मेसी पीएसजी में जा सकते हैं. 'फ्रांस फुटबॉल' के कवर पेज पर मेसी की पीएसजी की जर्सी में तस्वीर छापी गई है.

फ्रांस की मैगजीन में मेसी की फोटो
फ्रांस की मैगजीन में मेसी की फोटो

33 वर्षीय मेसी का इस सीजन बार्सिलोना के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा. पहले आई रिपोर्ट्स की मानें तो इस अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर को मैनचेस्टर सिटी और पीएसजी अपने क्लब से जोड़ना चाहते हैं. अफवाह ये भी थी कि मेसी एक बार फिर पेप गार्डियोला के साथ काम करना चाहते हैं. इनता ही नहीं, ये भी कहा जा रहा है कि ब्राजील के स्टार नेमार भी इन कोशिशों में लगे हैं कि मेसी उनके क्लब में आ जाएं.

हाल ही में मेसी का कॉन्ट्रैक्ट एक स्पैनिश आउटलेट द्वारा लीग कर दिया गया था. उसमें इस बात का जिक्र था कि मेसी इतिहास के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें- SG गेंद से प्रभावित नहीं दिखे अश्विन, इस बात की शिकायत की

ये देखना दिलचस्प होगा कि मेसी पीएसजी के खिलाफ चैंपियंस लीग के राउंड 16 मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं. छह बार के बैलन डी ऑर मेसी हाल ही में बेस्ट फुटबॉलर ऑफ द डेकेड भी बने थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.