मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने बुधवार को कहा कि फॉरवर्ड लेरोरी सेन बुंदेसलीगा लीग बायर्न म्यूनिख में जाने को तैयार हैं.
सेन ने मैनचेस्टर सिटी के साथ नए करार को पिछले महीने ही खारिज कर दिया था. इससे पहले, जर्मन मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि दोनों टीमें 55 मिलियन पाउंड फीस पर सहमत हो गए हैं और सेन 2025 तक करार करेंगे.
एक अग्रेंजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर सिटी को अब अपना अगला मुकाबला लिवरपूल के साथ खेलना है. गार्डियोला ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में खुलासा किया कि ट्रांसफर करार लगभग पक्की हो चुकी है और सेन जर्मनी लौटने को तैयार हैं.
गार्डियोला ने पत्रकारों से कहा, "अभी भी कुछ छोटे छोट मुद्दे हैं. हम उन्हें उनके नए अध्याय के लिए उन्हे बधाई देते हैं. बायर्न म्यूनिख में उनके पास एक और शानदार अध्याय होगा। हर किसी की अपनी जिंदगी है और जाने को लेकर वह फैसला करते हैं."
उन्होंने कहा, " मैं उन्हें यहीं रुकते देखना पसंद करूंगा, लेकिन उनका मानना है कि वह वहां बेहतर होंगे और खुश होंगे."
सेन ने 2014 में शाल्के के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद मैनचेस्टर सिटी ने 2016 में उन्हें अपने साथ जोड़ा था.