मैड्रिड : लेगनेस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बार्सिलोना ने धीमी शुरुआत की लेकिन अन्सु फाती ने 42वें मिनट में गोल करके उसे बढ़त दिला दी. इसके बाद मेसी ने 69वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जो वर्तमान सत्र में लीग में उनका 21वां गोल है. इससे मेसी के करियर की कुल गोल की संख्या 699 पर पहुंच गयी है. इनमें से 629 गोल उन्होंने बार्सिलोना की तरफ से किए हैं.
मालोर्का के खिलाफ बार्सिलोना ने जीता मैच
बार्सिलोना ने इस जीत से अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड पर पांच अंक की बढ़त बना ली है. बार्सिलाना के अब 29 मैचों में 64 अंक जबकि रियल के 28 मैचों में 59 अंक हैं. रियल मेड्रिड अपना अगला मैच गुरुवार को वेलेंसिया के खिलाफ खेलेगा. मेसी ने इससे पहले ला लिगा के फिर से शुरू होने पर मालोर्का के खिलाफ बार्सिलोना की 4-0 से जीत में भी गोल किया था. कोरोना वायरस महामारी के कारण ला लिगा मार्च से ठप्प पड़ी थी.
बार्सिलोना के लिए ये पिछले तीन साल में दूसरा अवसर है जबकि उसने कैंप नोउ में दर्शकों के बिना मैच खेला. उसने इससे पहले दर्शकों के बिना घरेलू मैच अक्टूबर 2017 में खेला था. तब कैटालोनिया आंदोलन के कारण दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गयी थी. इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण बार्सिलोना को कैंप नोउ से दर्शकों को दूर रखना पड़ा.
बार्सिलोना अपना अगला मैच शुक्रवार को तीसरे स्थान पर काबिज सेविला से खेलेगा. मंगलवार को खेले गए अन्य मैचों में पांचवें स्थान पर चल रहे गेटेफ ने एस्पिनयोल से गोलरहित ड्रा खेला जबकि सातवें स्थान के विल्लारीयल ने मालोर्का को 1-0 से हराया. एस्पिनयोल और मालोर्का दोनों पर दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है.