ETV Bharat / sports

बार्सिलोना ने लेगनेस को 2-0 से हराया, मेसी ने फिर दागा गोल

बार्सिलोना ने 99 हजार क्षमता वाले कैंप नोउ स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले गए पहले मैच में अपने स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी के गोल की मदद से लेगनेस को 2-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा.

Lionel Messi
Lionel Messi
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 9:21 PM IST

मैड्रिड : लेगनेस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बार्सिलोना ने धीमी शुरुआत की लेकिन अन्सु फाती ने 42वें मिनट में गोल करके उसे बढ़त दिला दी. इसके बाद मेसी ने 69वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जो वर्तमान सत्र में लीग में उनका 21वां गोल है. इससे मेसी के करियर की कुल गोल की संख्या 699 पर पहुंच गयी है. इनमें से 629 गोल उन्होंने बार्सिलोना की तरफ से किए हैं.

देखिए वीडियो

मालोर्का के खिलाफ बार्सिलोना ने जीता मैच

बार्सिलोना ने इस जीत से अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड पर पांच अंक की बढ़त बना ली है. बार्सिलाना के अब 29 मैचों में 64 अंक जबकि रियल के 28 मैचों में 59 अंक हैं. रियल मेड्रिड अपना अगला मैच गुरुवार को वेलेंसिया के खिलाफ खेलेगा. मेसी ने इससे पहले ला लिगा के फिर से शुरू होने पर मालोर्का के खिलाफ बार्सिलोना की 4-0 से जीत में भी गोल किया था. कोरोना वायरस महामारी के कारण ला लिगा मार्च से ठप्प पड़ी थी.

Barcelona vs Leganes
बार्सिलोना बनाम लेगनेस

बार्सिलोना के लिए ये पिछले तीन साल में दूसरा अवसर है जबकि उसने कैंप नोउ में दर्शकों के बिना मैच खेला. उसने इससे पहले दर्शकों के बिना घरेलू मैच अक्टूबर 2017 में खेला था. तब कैटालोनिया आंदोलन के कारण दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गयी थी. इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण बार्सिलोना को कैंप नोउ से दर्शकों को दूर रखना पड़ा.

Ansu Fati celebrates after scoring a goal
गोल करने के बाद अन्सु फाती

बार्सिलोना अपना अगला मैच शुक्रवार को तीसरे स्थान पर काबिज सेविला से खेलेगा. मंगलवार को खेले गए अन्य मैचों में पांचवें स्थान पर चल रहे गेटेफ ने एस्पिनयोल से गोलरहित ड्रा खेला जबकि सातवें स्थान के विल्लारीयल ने मालोर्का को 1-0 से हराया. एस्पिनयोल और मालोर्का दोनों पर दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है.

मैड्रिड : लेगनेस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बार्सिलोना ने धीमी शुरुआत की लेकिन अन्सु फाती ने 42वें मिनट में गोल करके उसे बढ़त दिला दी. इसके बाद मेसी ने 69वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जो वर्तमान सत्र में लीग में उनका 21वां गोल है. इससे मेसी के करियर की कुल गोल की संख्या 699 पर पहुंच गयी है. इनमें से 629 गोल उन्होंने बार्सिलोना की तरफ से किए हैं.

देखिए वीडियो

मालोर्का के खिलाफ बार्सिलोना ने जीता मैच

बार्सिलोना ने इस जीत से अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड पर पांच अंक की बढ़त बना ली है. बार्सिलाना के अब 29 मैचों में 64 अंक जबकि रियल के 28 मैचों में 59 अंक हैं. रियल मेड्रिड अपना अगला मैच गुरुवार को वेलेंसिया के खिलाफ खेलेगा. मेसी ने इससे पहले ला लिगा के फिर से शुरू होने पर मालोर्का के खिलाफ बार्सिलोना की 4-0 से जीत में भी गोल किया था. कोरोना वायरस महामारी के कारण ला लिगा मार्च से ठप्प पड़ी थी.

Barcelona vs Leganes
बार्सिलोना बनाम लेगनेस

बार्सिलोना के लिए ये पिछले तीन साल में दूसरा अवसर है जबकि उसने कैंप नोउ में दर्शकों के बिना मैच खेला. उसने इससे पहले दर्शकों के बिना घरेलू मैच अक्टूबर 2017 में खेला था. तब कैटालोनिया आंदोलन के कारण दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गयी थी. इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण बार्सिलोना को कैंप नोउ से दर्शकों को दूर रखना पड़ा.

Ansu Fati celebrates after scoring a goal
गोल करने के बाद अन्सु फाती

बार्सिलोना अपना अगला मैच शुक्रवार को तीसरे स्थान पर काबिज सेविला से खेलेगा. मंगलवार को खेले गए अन्य मैचों में पांचवें स्थान पर चल रहे गेटेफ ने एस्पिनयोल से गोलरहित ड्रा खेला जबकि सातवें स्थान के विल्लारीयल ने मालोर्का को 1-0 से हराया. एस्पिनयोल और मालोर्का दोनों पर दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.